W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' कैथल का किसान पोर्टल पर तेजी से करवा रहा अपना रजिस्ट्रेशन, जिला कृषि विभाग उपनिदेशक ने दी जानकारी

04:59 PM Nov 26, 2025 IST | Shivangi Shandilya
 मेरी फसल मेरा ब्यौरा  कैथल का किसान पोर्टल पर तेजी से करवा रहा अपना रजिस्ट्रेशन  जिला कृषि विभाग उपनिदेशक ने दी जानकारी
Kaithal News

Kaithal News: कैथल कृषि विभाग के उपनिदेशक डा.सुरेंद्र सिहं नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर जानकारी देते हुए बताया यह एक ऐसा पोर्टल है जो किसान खेती करता है उसे इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। ताकि रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार की जितनी भी स्कीम में है चाहे क्षतिपूर्ति , चाहे MSP योजना की बात है या अन्य किसी किस से जुड़ी हुई योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Advertisement

Kaithal News: अब तक जिले भर में 2लाख 5हजार 185 किसानों ने करवाया सफल रजिस्ट्रेशन

Kaithal Agriculture Department Deputy Director Dr. Surendra
Kaithal Agriculture Department Deputy Director Dr. Surendra

कैथल जिलेभर की बात की जाए तो साढे चार लाख में एकड़ में खेती की जाती है। अब तक जिले भर के किसानों की बात की जाए तो ₹2,लाख5 हजार 185 किसानों क के द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। कैथल जिले के किसानों से मेरी यही अपील है कि वह चाहे सब्जी से जुड़ी फसल है गेहूं सरसों की फसल है वह है अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले, ताकि भविष्य में सरकार की स्कीमों का लाभ किस ले सके.

Advertisement

सरकार के द्वारा शुरू किया गया मेरी फसल मेरा ब्यौरा किसानो के लिए फायदेमंद रजिस्ट्रेशन के बाद कई सरकारी स्कीमों का लाभ लगा किसान इस वर्ष से सरकार ने खाद वितरण में भी बदलाव जिसका होगा मेरी फसल मेरी ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन उसी को मिलेगा खाद

Advertisement

Meri Fasal Mera Byora Portal पर पंजीकरण करना क्यों है जरूरी?

Meri Fasal Mera Byora Portal
Meri Fasal Mera Byora Portal (CREDIT-SM)

Kaithal News: किसान खुद रजिस्ट्रेशन कर मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का बन सकता है लाभार्थी

डॉ. सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करने के लिए किसान की जमीन से जुड़ी हुई फर्द, आधार कार्ड और पहचान पत्र को जोड़कर, वह किसी भी सीएससी सेंटर से आवेदन करवा सकता है या किसान खुद रजिस्ट्रेशन कर मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का लाभार्थी बन सकता है। वहीं सरकार के द्वारा इसी साल से यह भी शुरुआत की गई है, जिस किसान का रजिस्ट्रेशन मेरी फसल मेरी ब्यौरा पर होगा उसी को ही खाद वितरण के दौरान खाद दिया जाएगा।

Meri Fasal Mera Byora Portal
Meri Fasal Mera Byora Portal (CREDIT-SM)

Also Read: Ethiopia में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद, भारत की Air India समेत कई Flights रद्द

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×