टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' कैथल का किसान पोर्टल पर तेजी से करवा रहा अपना रजिस्ट्रेशन, जिला कृषि विभाग उपनिदेशक ने दी जानकारी

04:59 PM Nov 26, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Kaithal News

Kaithal News: कैथल कृषि विभाग के उपनिदेशक डा.सुरेंद्र सिहं नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर जानकारी देते हुए बताया यह एक ऐसा पोर्टल है जो किसान खेती करता है उसे इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। ताकि रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार की जितनी भी स्कीम में है चाहे क्षतिपूर्ति , चाहे MSP योजना की बात है या अन्य किसी किस से जुड़ी हुई योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Advertisement

Kaithal News: अब तक जिले भर में 2लाख 5हजार 185 किसानों ने करवाया सफल रजिस्ट्रेशन

Kaithal Agriculture Department Deputy Director Dr. Surendra

कैथल जिलेभर की बात की जाए तो साढे चार लाख में एकड़ में खेती की जाती है। अब तक जिले भर के किसानों की बात की जाए तो ₹2,लाख5 हजार 185 किसानों क के द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। कैथल जिले के किसानों से मेरी यही अपील है कि वह चाहे सब्जी से जुड़ी फसल है गेहूं सरसों की फसल है वह है अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले, ताकि भविष्य में सरकार की स्कीमों का लाभ किस ले सके.

सरकार के द्वारा शुरू किया गया मेरी फसल मेरा ब्यौरा किसानो के लिए फायदेमंद रजिस्ट्रेशन के बाद कई सरकारी स्कीमों का लाभ लगा किसान इस वर्ष से सरकार ने खाद वितरण में भी बदलाव जिसका होगा मेरी फसल मेरी ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन उसी को मिलेगा खाद

Meri Fasal Mera Byora Portal पर पंजीकरण करना क्यों है जरूरी?

Meri Fasal Mera Byora Portal (CREDIT-SM)

Kaithal News: किसान खुद रजिस्ट्रेशन कर मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का बन सकता है लाभार्थी

डॉ. सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करने के लिए किसान की जमीन से जुड़ी हुई फर्द, आधार कार्ड और पहचान पत्र को जोड़कर, वह किसी भी सीएससी सेंटर से आवेदन करवा सकता है या किसान खुद रजिस्ट्रेशन कर मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का लाभार्थी बन सकता है। वहीं सरकार के द्वारा इसी साल से यह भी शुरुआत की गई है, जिस किसान का रजिस्ट्रेशन मेरी फसल मेरी ब्यौरा पर होगा उसी को ही खाद वितरण के दौरान खाद दिया जाएगा।

Meri Fasal Mera Byora Portal (CREDIT-SM)

Also Read: Ethiopia में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद, भारत की Air India समेत कई Flights रद्द

Advertisement
Next Article