Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कैथल पुलिस ने पकड़ीं 5 मामलों में 1581 बोतल अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार

NULL

12:18 PM Jun 21, 2017 IST | Desk Team

NULL

कैथल: शराब के अवैध खुर्दो व तस्करों पर सोमवार का दिन भारी पड़ा तथा इस दिन पुलिस द्वारा 5 मामलों में 1581 बोतल शराब बरामद की गई, जिसमें 1242 बोतल ठेका शराब देसी, 120 बीयर तथा 219 बोतल अंग्रेजी शराब शामिल है। पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चीका की चौकी अरनौली प्रभारी एएसआई राजबीर सिंह व एएसआई कृष्ण कुमार शाम के समय कमहेड़ी क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी किए हुए थे।

पंजाब की तरफ से आए टैंपरेरी नं. पीपी 11 जैडएन(1)-1014 को रुकवा कर जांच करने उपरांत गाड़ी में अंगेजी व देसी शराब की बोतल, अद्धे तथा पव्वे की पेटिंया बरामद हुई। पुलिस द्वारा काबु किए गये 2 आरोपी शेरसिंह निवासी बलबेहड़ा (जिला पटियाला) पंजाब तथा सीताराम निवासी मैमडा समस्तीपुर (बिहार) शराब बारे कोई परमिट/लाईसैंस नहीं दिखा सके। जांच करने पर वाहन से 1020 बोतल ठेका शराब देसी, 216 बोतल ठेका शराब अंगेजी तथा 120 बोतल बीयर बरामद की गई।

जिनमें सौंफी, क्लब, संतरा, सौंफिया, वैट 69, डीएसपी ब्लैक, आरसी, इंपीरियल ब्ल्यू, ब्लडर प्राईड, सिगनेचर, मैजिक मोमैंट, बटर डायमंड, 100 पाईपर, ब्लैक डॉग तथा बीनी मार्का की शराब की बोतल, अद्धे व पव्वे शामिल है। गाड़ी व शराब कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है। एसपी ने बताया एक अन्य मामले में थाना राजौंद पुलिस के हेडकांस्टबल राजकुमार की टीम द्वारा बिरथे-बाहरी क्षेत्र स्थित एक टयूबवैल कोठा पर गुप्त सुचना उपरांत दबिश दी गई। पुलिस द्वारा आरोपी सोनु निवासी बाहरी के कब्जा से 180 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की गई।

थाना ढ़ांड पुलिस के एचसी रनदेव सिंह की टीम द्वारा गांव बेगपुर बस अड्डा पर दबिश देते हुए कुख्यात अवैध खुर्दे रधुबीर सिंह निवासी वजीरखेडा के कब्जा से 9 बोतल ठेका शराब बरामद की गई, जो लगातार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया थाना सदर के हेडकांस्टेबल सतीश कुमार की टीम द्वारा सोमवार को ही सिरटा से इसी गांव निवासी बंटी के कब्जा से 3 बोतल अंगेजी तथा 8 बोतल देसी सहित 11 बोतल ठेका शराब देसी बरामद की गई। एक अन्य मामले में पुंडरी पुलिस के हेडकांस्टेबल जोगिंद्र सिंह द्वारा मुंदड़ी से इसी गांव निवासी राजाराम को काबु कर आरोपी के कब्जा से 25 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की गई है।

(मनोज वर्मा)

Advertisement
Advertisement
Next Article