W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'दयाबेन' के रोल के लिए रिजेक्ट हुई काजल पिसल, ऑडिशन के बाद करती रही मेकर्स की कॉल का इंतजार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस को सालों सबसे बड़ा झटका तो तब लगा था जब शो से ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वाली दिशा नकानी ने शो को अलविदा कह दिया था। इसी बीच एक्ट्रेस काजल पिसल के ‘दयाबेन’ के रोल के लिए ऑडिशन देने की खबर आ रही थी,लेकिन उन्हें मेकर्स की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

12:59 PM Nov 11, 2022 IST | Desk Team

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस को सालों सबसे बड़ा झटका तो तब लगा था जब शो से ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वाली दिशा नकानी ने शो को अलविदा कह दिया था। इसी बीच एक्ट्रेस काजल पिसल के ‘दयाबेन’ के रोल के लिए ऑडिशन देने की खबर आ रही थी,लेकिन उन्हें मेकर्स की ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

 दयाबेन  के रोल के लिए रिजेक्ट हुई काजल पिसल  ऑडिशन के बाद करती रही मेकर्स की कॉल का इंतजार

तारक मेहता का
उल्टा चश्मा सोनी सब चैनल का पॉपुलर कॉमेडी शो होने के साथ साथ टीवी पर
अब तक का सबसे लंबा प्रसारित होने वाला शो  भी है। ये शो सालों से दर्शकों को अपनी सारी
चिंता भूलकर हंसी और खुशी के दो पल देता आ रहा है, लेकिन बीते कुछ समय से लगता है
शो को किसी नजर लग गई है। शो की स्टारकास्ट में से कई लोग या तो शो को छोड़ चुके
है या तो रिप्लेस हो चुके है, जिसके बाद शो के नए एपिसोड से लोगों की दिलचस्पी कम
होती जा रही है।  

Advertisement

Disha Vakani to be replaced as Daya Ben in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah?  Here's what producer said | Entertainment News,The Indian Express

Advertisement

तारक मेहता का
उल्टा चश्माके फैंस को सालों सबसे
बड़ा झटका तो तब लगा था जब शो से दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा नकानी ने शो को अलविदा कह दिया
था। दयाबेन इस शो की जान थी
और बीच बीच में काफी बार ये खबरें आती है कि दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली है,
लेकिन अब तक ये खबरें सच साबित नहीं हुई। इसी बीच अब एक्ट्रेस काजल पिसल के दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन
देने की खबर आ रही है।

Advertisement

दिशा वकानी के शो
को छोड़ने के बाद उनकी जगह अब तक इस शो में किसी ने नहीं ली है। कई बार कई नामों
की चर्चा भी होती है, लेकिन ऐसा अभी तक होता हुआ तो नहीं देखा गया है। इसी बीच एक्ट्रेस
काजल पिसल का नाम चर्चा में है। दरअसल, एक मीडिया इंटरव्यू में खुद काजल ने इस बात
को माना  कि उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था।

काजल ने कहा कि दयाबेन
के रोल के लिए ऑडिशन देने के बाद काफी वक्त तक वो मेकर्स के जवाब का इंतजार करती
रही, लेकिन जब उन्हें कोई कॉल नहीं आया तो वो समझ गई कि दयाबेन के किरदार के
लिए उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया है।

After COVID, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma Shoot Faces Another Major Blow?

एक्ट्रेस काजल
पिसल टीवी की दुनिया का जाना माना नाम है जो कि सिर्फ तुम, कुछ इस तरह‘, ‘एक हजारों में मेरी बहना है‘,
उड़ान जैसे सीरीयल में नजर आ चुकी है। अब काजल को तो दयाबेन के रोल के लिए
रिजेक्ट कर दिया गया है, ऐसे में अब मेकर्स किसी और एक्ट्रेस को दयाबेन के रोल के लिए
फाइनल करते है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×