For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kajol और Ibrahim Ali Khan की अपकमिंग फिल्म Sarzameen का आउट हुआ Teaser, यूजर्स बोलें "Next Level"

04:38 PM Jun 30, 2025 IST | Yashika Jandwani
kajol और ibrahim ali khan की अपकमिंग फिल्म sarzameen का आउट हुआ teaser  यूजर्स बोलें  next level

काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘सरज़मीन’ (Sarzameen) का टीज़र आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक शेयर करने के साथ ही इसकी स्ट्रीमिंग डेट की भी घोषणा कर दी है। टीज़र के सामने आते ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट अगल लेवल पर पहुंच गया है और सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

क्या होगा काजोल का किरदार?

बता दें, फिल्म ‘सरज़मीन’ (Sarzameen) के ट्रेलर में सस्पेंस और इमोशन्स ज़बरदस्त मेल देखने को मिल रहा है, जिसमें देशभक्ति, बलिदान और संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है। टीज़र में पृथ्वीराज सुकुमारन एक फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो देश के लिए आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा संभालते दिखाई देते हैं। वहीं काजोल उनकी पत्नी के रूप में इंटेंस और इमोशनल किरदार निभा रही हैं।

इब्राहिम अली खान का क्या होगा किरदार

टीज़र का सबसे बड़ा सरप्राइज़ इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का नया अवतार है। नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले इब्राहिम इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं और उनका इंटेंस लुक दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। बढ़ी हुई दाढ़ी और एंग्री यंग मैन अंदाज़ में इब्राहिम बेहद इम्प्रेससिवे नजर आए।

टीज़र में एक सीन ऐसा भी है जहां वह पृथ्वीराज पर बंदूक ताने दिखते हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि फिल्म में ट्विस्ट और टकराव की भरपूर झलक देखने को मिलेगी। मेकर्स ने टीज़र के साथ एक दमदार टैगलाइन भी शेयर की है - "सरज़मीन की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं।" इससे फिल्म के देशभक्ति और जज़्बात से जुड़े मिजाज़ का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

यूजर्स ने किया रियेक्ट

टीज़र के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई दर्शकों ने फिल्म की तुलना काजोल और आमिर खान की 2006 की फिल्म ‘फ़ना’ से की है। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये तो फ़ना 2 की वाइब्स दे रहा है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “इतना शानदार टीज़र और ओटीटी पर रिलीज? थिएटर में देखना बनता है।” वहीं एक यूजर ने कहा "फिल्म नेक्स्ट लेवल होने वाली है"।

sarzameen trailer

फिल्म ‘सरज़मीन’ (Sarzameen) का निर्देशन अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी ने किया है, जो इस फिल्म के ज़रिए निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। फिल्म की कहानी कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक आर्मी ऑफिसर के मिशन पर आधारित है, जिसमें व्यक्तिगत और राष्ट्रीय कर्तव्यों के बीच संघर्ष को दर्शाया गया है।

कब होगी रिलीज

फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जुलाई 2025 को जियो सिनेमा और डिज़्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह एक ओटीटी रिलीज़ होगी, लेकिन इसके प्रोडक्शन वैल्यू और स्टारकास्ट को देखते हुए इसे बड़े पर्दे की फिल्म कहा जा रहा है। देशभक्ति, इमोशन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं और अब सभी की निगाहें इसके फुल ट्रेलर और रिलीज पर टिकी हैं।

ये भी पढ़ें: Ekta Kapoor के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की आखिर क्यों टली लॉन्चिंग डेट, जानें अब कब होगा प्रीमियर?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×