For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kajol और Tanishaa Mukerji में है छत्तीस का आंकड़ा, इस वजह से बहनों के बीच खड़ी हो गई थी नफरत की दीवार!

अपनी आने वाली फिल्म दो पत्ती के प्रमोशन में जुटी काजोल (Kajol) ने पहली बार अपनी बहन तनीषा मुखर्जी के साथ अनबन पर चुप्पी तोड़ी है। बी-टाउन की सबसे पॉपुलर बहनों की जोड़ी कई बार अपने झगड़ों की वजह से चर्चा में रही है। अब काजोल ने अपने झगड़े की वजह बताई। जानिए उन्होंने क्या कहा।

05:24 AM Oct 25, 2024 IST | Priya Mishra

अपनी आने वाली फिल्म दो पत्ती के प्रमोशन में जुटी काजोल (Kajol) ने पहली बार अपनी बहन तनीषा मुखर्जी के साथ अनबन पर चुप्पी तोड़ी है। बी-टाउन की सबसे पॉपुलर बहनों की जोड़ी कई बार अपने झगड़ों की वजह से चर्चा में रही है। अब काजोल ने अपने झगड़े की वजह बताई। जानिए उन्होंने क्या कहा।

kajol और tanishaa mukerji में है छत्तीस का आंकड़ा  इस वजह से बहनों के बीच खड़ी हो गई थी नफरत की दीवार

काजोल 90 के दशक से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। वह हर बार अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित करती हैं। उनकी फिल्में सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हिट होती हैं। काजोल के बाद उनकी बहन तनीषा मुखर्जी ने इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन उन्हें काजोल की तरह इंडस्ट्री में सफलता नहीं मिली। तनीषा को आज तक इंडस्ट्री में वो पहचान नहीं मिल पाई है जो काजोल ने बनाई है। क्या इस वजह से दोनों बहनों के बीच अनबन हुई थी? काजोल ने अब इस बात का खुलासा किया है।

दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की बेटी काजोल ने अपनी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए अभिनय की दुनिया में कदम रखा और अपनी प्रतिभा के दम पर नाम कमाया। उसके बाद उनकी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और नाम कमाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काजोल जितनी सफलता नहीं मिली। साथ ही उनकी अपनी बहन से तुलना भी खूब हुई, जिससे उन पर दबाव भी बना।

इस वजह से बहनों के बीच होते थे झगड़े

लगातार तुलना और दबाव के कारण तनीषा मुखर्जी का अपनी बहन काजोल से झगड़ा हो गया था और कुछ समय के लिए दोनों बहनों के बीच अनबन भी हुई थी। DDLJ एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। न्यूज 18 से बातचीत में काजोल ने कहा, “मैं कहूंगी कि हां, एक समय ऐसा जरूर हुआ था, लेकिन हमने इसे सुलझा लिया। यह थोड़े समय के लिए था। यह ऐसा कुछ नहीं था जो हमारे खिलाफ काम करता। तनीषा फिल्मों में हैं और फिल्में कर रही हैं। तब ऐसा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।”

तनीषा मुखर्जी की फिल्में

तनीषा मुखर्जी का फिल्मी करियर काफी छोटा रहा। साल 2003 में उन्होंने करण नाथ और डिनो मोरिया के साथ फिल्म श्श्श्श में काम किया था। इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें अपनी बहन काजोल जितनी सफलता नहीं मिली। फिल्म पॉपकॉर्न खाओ मस्त हो जाओ, नील एंड निक्की, सरकार, टैंगो चार्ली, वन टू थ्री के अलावा तनीषा मुखर्जी टीवी शो बिग बॉस 7, खतरों के खिलाड़ी 7, झलक दिखला जा 11 में नजर आ चुकी हैं।

काजोल की अपकमिंग फिल्म

काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दो पत्ती’ के प्रमोशन में जुटी हैं। यह फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में काजोल पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं, उनके साथ कृति सेनन और शहीर शेख भी मुख्य भूमिका में हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×