Kajol Devgan : काजोल ने बिना सर्जरी के गोरी होने का राज खोला, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की बेटी काजोल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘बाजीगर’ से मिली। जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं।
फिल्म ‘बाजीगर’ के बाद काजोल के करियर ने ऐसी उड़ान भरी कि आज भी उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कहा जाता है। इसके बावजूद भी वह अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं।
काजोल के फैंस जहां उनकी इन तस्वीरों पर प्यार लुटाते हैं। वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी करते नजर आते हैं। उनका सवाल होता है कि आखिर काजोल ने ऐसा क्या किया कि वह अब इतनी गोरी हो गई हैं।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में काजोल ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। काजोल ने कहा कि ये सब अब आम बात हो गई है। अब वो ट्रोलिंग को गंभीरता से भी नहीं लेती हैं।
अपनी त्वचा और रंग को लेकर सवाल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपनी त्वचा पर कोई सर्जरी नहीं करवाई है। वो बस अब धूप से दूर रहती हैं।
काजोल ने आगे कहा कि ये स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं है बल्कि ये बस घर पर रहने की सर्जरी है
इसके अलावा काजोल ने एक बार अपना चेहरा पूरी तरह से ढककर फैन्स के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘उन सभी के लिए जो मुझसे पूछते हैं कि मैं इतनी गोरी कैसे हो गई #सनब्लॉक्ड..’
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार फिल्म ‘दो पत्ती’ में नजर आई थीं। जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में थीं।