For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kajol ने अपने और Ajay के रिश्ते पर किया बड़ा खुलासा, कहा, 'इन चीज़ों को लेकर घर में कभी बात नहीं होती'

03:17 PM Oct 09, 2023 IST | Kajal Jha
kajol ने अपने और ajay के रिश्ते पर किया बड़ा खुलासा  कहा   इन चीज़ों को लेकर घर में कभी बात नहीं होती

काजोल और अजय देवगन की शादी को 24 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन जब बात अपने काम की आती है तो काजोल ने  कभी भी अजय देवगन से उनकी परमिशन नहीं मांगी। यह बॉलीवुड कपल कभी भी घर पर एक्टिंग या फिल्मों के बारे में बात नहीं करता है, क्योंकि एक पति और पत्नी के रूप में चर्चा करने के लिए उनके पास और भी बहुत कुछ है।

हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में  काजोल ने खुलासा किया कि अजय उनकी की हुई फिल्में भी नहीं देखते , हालांकि काजोल अजय की सारी फिल्में  देखती हैं। लेकिन, काजोल ने  कहा, इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है। काजोल ने बताया, "मैं फिल्मों के लिए मै उनसे मान्यता नहीं चाहती।"यह पूछे जाने पर कि क्या वे कभी एक-दूसरे को एक्टिंग के टिप्स देते हैं, काजोल ने तुरंत मना कर दिया। उन्होंने कहा, ''हम दोनों अपने और अपनी फिल्म्स को ले कर काफी सिक्योर हैं । इसलिए, हमने कभी एक-दूसरे के पास जाकर नहीं कहा, 'ओह, आप जानते हैं, इस सीन को इस तरह कर सकते हैं ' हम ऐसा कभी नहीं करते। हम इसके बारे में कभी बात भी नहीं करते। हमारे पास बात करने के लिए और भी बहुत कुछ है, 'दो बच्चे हैं, घर है, दो कुत्ते हैं, चार गाड़ी हैं' तो हमें फिल्मों या एक्टिंग के बारे में बात करने का टाइम ही नहीं मिलता।”

बता दें कि काजोल और अजय ने कई हिट फिल्मों में एक साथ  काम किया है, जिनमें से कुछ का डायरेक्शन खुद अजय ने किया है। काजोल के लिए, फिल्म सेट पर अपने पति द्वारा डायरेक्ट होना "काफी अमेजिंग experience " रहा है, और वह उनके डायरेक्शन में में कई और प्रोजेक्ट्स भी करना चाहती हैं।

काजोल से जब पूछा गया की वो अपने हस्बैंड की तरह कभी डायरेक्शन में आ सकती हैं ?तो उसपर काजोल ने कहा  ''जब मैं अजय को उनकी फिल्मों के साथ देखती हूं तो मैं दूसरी दिशा में भागना चाहती हूं क्योंकि वह इसके प्रति इतने जुनूनी हो जाते हैं। मैं कभी भी किसी चीज़ या किसी विशेष चीज़ के प्रति इतना passionate नहीं रहना चाहती, जो इतने लंबे टाइम तक मेरे लाइफ पर इफ़ेक्ट करे। मेरी एक बार शादी हो चुकी है. मैं बार-बार अलग-अलग स्क्रिप्ट से शादी नहीं कर सकती ।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×