Aryan Khan संग Kajol की लाडली Nysa की फोटो हुई वायरल, देर रात पार्टी करते आए नजर
आर्यन खान और न्यासा देवगन की सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में दोनों एक साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आर्यन और न्यासा के साथ उनके दोस्त भी फोटो में नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी आज भी मूवी लवर्स के लिए बॉलीवुड की बेस्ट
ऑनस्क्रीन जोड़ी है। इस सुपरस्टार जोड़ी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। वहीं
सोशल मीडिया पर किंग खान के बेटे आर्यन खान और काजोल की लाडली न्यासा की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों देर रात किसी पार्टी में साथ में
सेल्फी लेते दिख रहे हैं। जब से आर्यन और न्यासा की साथ फोटो सामने आई है तभी से
यूजर्स इनकी केमिस्ट्री को देख इनके मम्मी-पापा को याद करने लगे है।

सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर अमृतपाल बिंद्रा की प्री दीवाली पार्टी की इनसाइड
फोटो वायरल हो रही है जिसमें आर्यन खान और न्यासा देवगन एक साथ पोज देते दिखाई दे
रहे हैं। आर्यन और न्यासा की फोटो को न्यासा
के करीबी दोस्त ओरहान अवत्रामणि ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इस फोटो
में आर्यन और न्यासा के साथ तृप्ति डिमरी और ओरहान नजर आ रहे हैं।

फोटो में न्यासा ग्रीन कलर के खूबसूरत लंहगे में नजर आ रही हैं वहीं आर्यन ग्रे-टीशर्ट
और रेड ब्लेजर में काफी हैंडसम लग रहे हैं। हालांकि इन चारों की इस सेल्फी में
लोगों की नजरें बस आर्यन और न्यासा पर अटक गई है। वैसे इससे पहले न्यासा कई स्टारकिड्स
के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट हुई है लेकिन ऐसा पहली बार है जब वो शाहरुख के लाडले
आर्यन के साथ नजर आईं हो।

बीतों दिनों न्यासा देवगन और सैफ अली खान के नवाब इब्राहिम की सेल्फी इंटरनेट
पर खूब वायरल हुई थी। इब्राहिम और न्यासा की जोड़ी को भी सोशल मीडिया यूजर्स ने
काफी पसंद किया था। लेकिन आर्यन और न्यासा को साथ देखकर लोगों को बॉलीवुड की
पॉपुलर ऑनस्क्रीन जोड़ी काजोल और शाहरुख खान की याद आ गई है। शाहरुख और काजोल आज
भी कई लोगों के लिए फेवरेट ऑनस्क्रीन कपल है उन्हें साथ देखने के लिए फैंस काफी
एक्साइटेड रहते हैं।

Join Channel