For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉडी शेमिंग को लेकर Kajol का झलका दर्द

09:58 AM Apr 25, 2024 IST | Tanveer Kaur
बॉडी शेमिंग को लेकर kajol का झलका दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल आज किसी भी परिचय की मोहताज नही है । अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा मे अपनी खुद पहचान बनाई है । अपने ज़माने में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। और अभिनेत्री ने कई हिट फिल्मों में काम भी किया है। उनकी दमदार एक्टिंग के कारण लोग उन्हे काफी पंसद करते है । हालांकि ,शुरुआत के करियर में उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हर चीज़ का डट कर सामना किया। एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री काजोल  ने इसके बारें खुल कर बात करी।

  • फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले काजोल का लफर आसान नही था
  • Kajol को करना पढ़ा था बॉडी शेमिंग  का सामना 

 

काजोल का झलका दर्द

काजोल अपने ज़माने की सबसे हिट हीरोइन है। कुछ -कुछ होता है से लेकर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे उनकी हिट फिल्मे रहीं। लोग शाह रुख खान के साथ उनकी जोड़ी का काफी ज़्यादा पसंद करते थे। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उनका सफर आसान नही था। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया की उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग   का सामना करना पढ़ा था एक समय ऐसा भी था जब उन्हें लोग मोटी और काली कहते थे। इंडस्ट्री में लोग उनके रंग और मोटापे को लेकर हमेशा बोलते थे उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था की लोग काफी ज़्यादा जजमेंटल थे। हलाकि , मै भले ही काली थी लेकिन मुझे पता था की मै काफी अच्छा काम करती हूँ। मै अपने काम को लेकर कभी लापरवाही नही करती थी। जो भी रोल मझे मिलता था मै उसे काफी बेहतरीन तरीके से निभाती थी । ऐसे में लोह मुझे कभी पीछे नहीं कर पाएं और मैं एक के बाद एक हिट फिल्में देती रहीं। जब मेरी फिल्मे हिट होने लग गई तो फिर मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

 

शाहरुख और काजोल की जोड़ी थी हिट

काजोल और शाहरुख की जोड़ी एक ज़माने में लोग काफी पसंद करते थे आज भी उनकी जोड़ी काफी हिट है कुछ लोगो का तो कहना था की वो दोनों रिलेशनशिप में है बॉक्सऑफिस पर उन दोनों की फिल्मे हमेशा हिट होती थी यही कारण है कि कपल ने बैक-टू-बैक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। काजोल और शाहरुख को कई बड़े प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। दोनों की जोड़ी सुपरहिट थी , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (डीडीएलजे) में दोनों का रोमैंटिक अंदाज़ दर्शको को काफी पसंद आया था। कुछ कुछ होता है भी काजोल की हिट फिल्मो में से एक रहीं , आज भी लोग काजोल और शाहरुख की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करते है और उन्हें बढ़े परदे पर देखने के लिए बेताब रहते है

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tanveer Kaur

View all posts

Advertisement
×