“कलयुग का स्वयंवर” धनुष उठाकर दुल्हे ने रचाई दुल्हन से शादी, Video पर लोगों ने दिए तीखे रिएक्शन
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा स्वयंवर, लोगों ने दिए तीखे रिएक्शन
आज के समय में लोग अपना हर एक पल खास बनाना चाहते हैं। खासकर अपनी शादी को, शादी को यादगार बनाने के लिए लोग लाखों रुपये तक खर्च कर देते हैं। ट्रेंड के साथ चलने के लिए लोग प्री-वेडिंग शूट, पोस्ट वेडिंग शूट कराते हैं। इसके साथ ही आजकर डेस्टीनेशन वेडिंग और थीम बेस्ड वेंडिग का भी काफी चलन है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो इन सब से बिल्कुल अगल है। इस अनोखी शादी को माता सीता के स्वयंवर का रुप दिया गया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है।
कलयुग के स्वयंवर में क्या दिखा?
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का माहौल है। एक टेबल पर शिव जी का धनुष रखा हुआ है और उसे उठाने के लिए लोग बारी-बारी से आ रहे हैं। लेकिन कोई इसे उठा नहीं पाता, तब जाकर दुल्हा आता है और धनुष को एक बार में उठा लेता है। फिर ठीक माता सीता की स्वयंवर के जैसे धनुष से तीर छोड़ता है, जिससे सामने लगा एक बनावटी दरवाजा खुल जाता है। दुल्हे को अपनी दुल्हन मिल जाती है। इसके बाद दुल्हन उसके गले में वरमाला डाल देती है।
वीडियो पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
Source: @commentshalla (instagram)
वायरल वीडियो को @commentshalla नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर जहां कुछ लोगों ने इस शादी के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया दी है वहीं कुछ ने इसे गलत भी बताया है। कुछ लोगों ने कहा इस तरह की शादी से हमारी प्राचीन परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। तो इसमें बुरा क्या है। लोग सभ्य तरीके से शादी कर रहे हैं। दूसरी तरफ कई लोगों ने शादी करने के इस तरीके को गलत बताया, उन्होंने कहा कि हमें अपने ही धर्म का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।