रिटायरमेंट के समय युवराज सिंह के धोनी पर चुप्पी साधने को लेकर इस एक्टर ने किया तीखा प्रहार
अब बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म विश्लेषक कमाल आर खान ने भी क्रिकेटर युवराज सिंह के संन्यास पर ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया है।
12:04 PM Jun 15, 2019 IST | Ujjwal Jain
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बीते 10 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और उनके संन्यास खेल, बॉलीवुड और राजनीति जगत के कई दिग्गजों ने न सिर्फ शुभकामनाएं दी बल्कि उनके क्रिकेट में योगदान की जमकर सराहना भी की।
Advertisement
अब बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म विश्लेषक कमाल आर खान ने भी क्रिकेटर युवराज सिंह के संन्यास पर ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया है।
अब कमाल आर खान का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कमाल आर खान हर बात को बेबाकी से रखने के जाने जाते है और उन्होंने इस बार निशाने पर लिया है। जी हाँ कमाल ने युवराज और धोनी के रिश्ते पर करारा प्रहार किया है।
कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा “युवराज सिंह ने अपने रिटायरमेंट के समय धोनी के बारे में कुछ नहीं कहा और न ही धोनी ने उनके रिटायरमेंट पर कुछ बोला. इसका मतलब है कि दुश्मनी गहरी भी है और पुरानी भी.”
अब कमाल के ट्वीट पर कई दिग्ग्गज हस्तियां अपनी राय दे रही है और सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट जबरदस्त वायरल हो रहा है। साथ ही कमाल आर खान ने युवराज को उनके आने वाले फ्यूचर की शुभकामनाएं भी दी है।
कमाल आर खान के अलावा युवराज को एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी ट्वीट करने शुभकामनाये दी और प्रीती ने अपने ट्वीट में लिखा प्रिय युवराज तुम्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन 6 छक्कों के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया.’ साथ में उन्होएँ युवराज की एक तस्वीर भी शेयर की।
आपको बता दें युवराज सिंह भारत के दिग्गज क्रिकटर रहे है और साल 2000 में वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले है और टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए, जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन बनाये है। आठ अर्धशतक के साथ T -20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए है।
Advertisement