For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कमलनाथ ने 2019 के लोकसभा चुनावों में सिंधिया को हराने की रची थी साजिश : MP के मंत्री का दावा

मध्य प्रदेश के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने शनिवार को दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने तत्कालीन पार्टी सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से हराने की साजिश रची ।

11:27 PM Apr 30, 2022 IST | Shera Rajput

मध्य प्रदेश के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने शनिवार को दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने तत्कालीन पार्टी सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से हराने की साजिश रची ।

कमलनाथ ने 2019 के लोकसभा चुनावों में सिंधिया को हराने की रची थी साजिश    mp के मंत्री का दावा
मध्य प्रदेश के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने शनिवार को दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने तत्कालीन पार्टी सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से हराने की साजिश रची थी।
Advertisement
सिंधिया जो कि 2020 में अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए थे जिससे बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी। सिंधिया को 2019 के आम चुनावों में भाजपा के केपी यादव ने गुना लोकसभा सीट से सवा लाख से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था।
कांग्रेस ने सिंधिया समर्थक मंत्री भदौरिया के दावे को किया खारिज
हालांकि, प्रदेश कांग्रेस ने सिंधिया समर्थक मंत्री भदौरिया के दावे को खारिज कर दिया और कहा सिंधिया अपने ‘‘ सामंती अहंकार ’’ के कारण हारे थे।
Advertisement
शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शहरी प्रशासन राज्य मंत्री भदौरिया ने शनिवार को ग्वालियर में पत्रकारों से कहा, ‘‘ कांग्रेस सिंधिया जी से डरती है। कांग्रेस दहशत में है। कमलनाथ ने सिंधिया जी को हराने की साजिश रची (2019 के लोकसभा चुनाव में) क्योंकि वह कमलनाथ के लिए एक बड़ी चुनौती थे।’’
उस समय भाजपा उम्मीदवार ने  सिंधिया को हराया था – कमलनाथ
इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने यह कहते हुए इसे खारिज कर दिया, ‘‘ उस समय भाजपा उम्मीदवार ने उन्हें (सिंधिया को) हराया था। इसलिए यह भाजपा का आंतरिक मामला है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सवाल किया कि भदौरिया पिछले तीन साल से इस मुद्दे पर चुप क्यों रहे।
उन्होंने सिंधिया का मजाक उड़ाया और कहा कि सिंधिया यह दावा करने के बावजूद हार गए कि उनके परिवार का गुना के लोगों के साथ 300 सालों का संबंध है। सलूजा ने आगे पूछा कि अगर क्षेत्र और वहां के लोगों से गहरे जुड़ाव का यह दावा सही है तो कमलनाथ राजधानी भोपाल में बैठकर सिंधिया को कैसे हरा सकते हैं।
सिंधिया ‘सामंती अहंकार’ के कारण हार गए – सलूजा 
सलूजा ने कहा, ‘‘ सिंधिया ‘सामंती अहंकार’ के कारण हार गए। मंत्री (भदौरिया) इस तरह का बयान देकर मतदाताओं के साथ साथ गुना से भाजपा के लोकसभा सांसद केपी यादव का भी अपमान कर रहे हैं।’’
कभी सिंधिया के समर्थक रहे यादव ने भाजपा में शामिल होने के बाद 2019 के आम चुनावों में ग्वालियर के शाही वंशज सिंधिया को हराया था।
सिंधिया स्वयं मार्च 2020 में अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए जिससे मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार का पतन हुआ और चौहान के नेतृत्व में भाजपा वापस सत्ता में आई।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×