कमलनाथ ने अपने विधायकों पर लगाया‘फॉर सेल’का टैग : नरोत्तम
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि उन्होंने अपने विधायकों पर‘फॉर सेल’का टैग लगा दिया है।
01:39 PM Jul 15, 2022 IST | Desk Team
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि उन्होंने अपने विधायकों पर‘फॉर सेल’का टैग लगा दिया है।
डॉ मिश्रा ने कांग्रेस के एक विधायक के कथित प्रलोभन से जुड़ आरोपों पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब भी श्री कमलनाथ कहते थे कि हमारे विधायक खरीदे जा रहे और विपक्ष में भी वे ये ही कह रहे हैं। उन्होंने अपने विधायकों पर‘फॉर सेल’का टैग लगवा दिया है। यहां तक कि श्री कमलनाथ ने ये बात यशवंत सिन्हा से भी कहलवा दी।
उन्होंने ये भी कहा कि श्री कमलनाथ अपने विधायकों पर संदेह ना करें, यदि एक भी प्रमाण है तो सामने रखें। उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ फरेब और झूठ की राजनीति कब तक करेंगे।
Advertisement
Advertisement