केंद्र पर जमकर बरसे कमलनाथ, कहा- बीजेपी मुद्दों को भटका रही...जनता के साथ हो रहा खिलवाड़
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों का मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
04:35 PM Nov 18, 2022 IST | Desk Team
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने औपचारिक रूप से कहा कि राज्य में भाजपा पार्टी जनता को भटका रही है और देश को अंधेरे की तरफ ले जा रही है।
कमलनाथ ने भाजपा के पास अब कुछ नहीं बचा
कमलनाथ ने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। उनसे मंदिर की कृति वाले केक काटने से जुड़ वायरल वीडियो और इस संबंध में भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया था।

कमलनाथ ने कहा कि वीडियो में सबकुछ है। भाजपा नेताओं के पास अब कुछ बचा नहीं है और वे असल मुद्दों से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए इस तरह के मामले उठा रही है। लेकिन राज्य की जनता सब समझती है। वे इस संबंध में प्रतिक्रिया देना भी उचित नहीं मानते हैं। दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें श्री कमलनाथ एक केक काटते हुए दिख रहे हैं, जिसमें केक की बनावट मंदिर की तरह नजर आ रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आयी थीं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel