Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Pakistan की खोखली धमकी, कहा 'भारत के साथ कभी नहीं खेलेंगे Cricket'

02:15 PM Oct 01, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Kamran Akmal Statement

Kamran Akmal Statement: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत ने पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मचा दी है। ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के बाद खिताबी टक्कर में भी भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मगर भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुखिया मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। जिसने पूरे पाकिस्तान में बवाल खड़ा कर दिया।

Kamran Akmal Statement: भारत को दी खोखली धमकी

Advertisement
Kamran Akmal Statement

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर Kamran Akmal ने PCB से अपील की है कि वह भारत के खिलाफ अब कभी न खेले। अकमल ने कहा कि इस घटना के बाद पाकिस्तान को तुरंत कदम उठाना चाहिए और बॉयकॉट का ऐलान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के साथ खेलने से इनकार करता है तो देखना होगा कि ICC क्या कदम उठाता है।

क्या बोले अकमल?

Kamran Akmal ने ARY न्यूज़ से कहा, "पाकिस्तान बोर्ड को तुरंत यह कहना चाहिए कि ‘हम भारत के खिलाफ कभी नहीं खेलेंगे’। देखते हैं फिर ICC क्या एक्शन लेती है। लेकिन जब BCCI का आदमी ही ICC चला रहा है तो जय शाह कैसे कोई कार्रवाई करेंगे? दूसरे क्रिकेट बोर्ड्स को एक साथ आना होगा और कहना होगा कि हम क्रिकेट में यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकते। खेल किसी के घर पर नहीं खेला जाता। अगर बाकी देश भारत से खेलना बंद कर दें तो उनके पास पैसों का सोर्स भी खत्म हो जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा, "जितनी जल्दी इन चीजों को नियंत्रित किया जाए, उतना ही सबके लिए बेहतर होगा। एक न्यूट्रल बॉडी बनाई जानी चाहिए जिसमें भारत और पाकिस्तान शामिल न हों। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बने और वही तय करे कि इस टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में क्या कदम उठाना है।"

पाकिस्तान की खोखली धमकी

Kamran Akmal Statement

पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों ने बयानबाज़ी कर माहौल गरमाने की कोशिश जरूर की, लेकिन हकीकत यही है कि भारत के बिना क्रिकेट की कोई भी बड़ी टूर्नामेंट अधूरी है। पाकिस्तान चाहे जितनी भी धमकियाँ दे, ICC और बाकी क्रिकेट बोर्ड्स को इसका असर शायद ही पड़े। क्योंकि पैसा और पॉपुलैरिटी, दोनों ही भारत के पास है।

Also Read: नहीं थम रहा Vaibhav Suryavanshi का कहर, अब Australia के खिलाफ टेस्ट में ठोका शतक

Advertisement
Next Article