Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kangana Ranaut ने Emergency की नई रिलीज डेट का ऐलान किया, अगले साल इस दिन थिएटर में आएगी फिल्म

कंगना रनौत अपनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले ये फिल्म इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की ओर सर्टिफिकेट न मिल पाने की वजह से रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन अब इसको नई रिलीज डेट मिल चुकी है.

09:26 AM Nov 18, 2024 IST | Anjali Dahiya

कंगना रनौत अपनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले ये फिल्म इसी साल 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की ओर सर्टिफिकेट न मिल पाने की वजह से रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन अब इसको नई रिलीज डेट मिल चुकी है.

 कंगना रनौत की मोस्ट-अवेटेड मूवी ‘इमरजेंसी’ को फाइनली रिलीज डेट मिल गई है। अपने फैंस की एक्साइटमेंट को खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। एक्ट्रेस-सांसद ने बताया कि उनकी मूवी को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया और ये अगले साल 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

ट्रेलर रिलीज के बाद हुआ था विवाद

बता दें कि सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन मामले को लेकर बीते दिनों कंगना रनौत की इमरजेंसी को लेकर काफी विवाद हुआ था। पंजाब के सिख समुदाय की तरफ से इस मूवी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसको लेकर मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में जारी रहा। हालांकि, कुछ दिन पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की तरफ से इमरजेंसी को हरी झंडी मिल गई थी, जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दी थी और बताया था कि वह जल्द ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस करेंगी। जिसके आधार पर इमरजेंसी की नई रिलीज डेट का एलान किया हुआ है। इस मूवी में कंगना रनौत के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

कई बार टल चुकी है फिल्म की रिलीज

इसमें कोई शक नहीं कि कंगना के लिए ये फिल्म कितनी जरूरी है। इस फिल्म के लिए वो लंबे समय से मेहनत कर रही थीं।  मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने खुद किया है। फिल्म से अभिनेत्री को काफी उम्मीदें हैं। कई बार टलने के बाद अब साल के अंत में मूवी को सिनेमाघरों का रास्ता मिल गया है।  

फोटो के साथ कंगना ने शेयर की एक्साइटमेंट

विवादों के बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वो पल जिसने भारत की नियति बदल दी। इमरजेंसी से पर्दा हटेगा सिर्फ सिनेमा में’। इसके अलावा उन्होंने स्टोरी पर भी एक फोटोज शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। एक फोटो में वो फिल्म से जुड़े एक सेट पर हाथ जोड़े नजर आ रही हैं जिसमें उनके साथ पूरी टीम खड़ी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article