फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर लांच पर बेहद हॉट ड्रेस में पहुंची कंगना रनौत, तस्वीरें वायरल
ये फोटोशूट उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के ट्रेलर लांच से ठीक पहले करवाया है और इसी ड्रेस में वो ट्रेलर लांच के मौके पर भी पहुंची। ट्रेलर लांच के दौरान उन्होंने फिल्म के साथ साथ कई विषयों पर चर्चा की।
10:20 AM Jul 03, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आये दिन सुर्ख़ियों में बानी रहती है और हाल ही में उन्होंने एक शानदार फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Advertisement
Advertisement
.jpg)
Advertisement
ये फोटोशूट उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के ट्रेलर लांच से ठीक पहले करवाया है और इसी ड्रेस में वो ट्रेलर लांच के मौके पर भी पहुंची। ट्रेलर लांच के दौरान उन्होंने फिल्म के साथ साथ कई विषयों पर चर्चा की।
.jpg)
आगामी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ की रिलीज की तैयारी कर रहीं नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि फिल्म बिरादरी से लगातार आलोचनाओं का सामना करने के बावजूद, वह आश्वस्त और सशक्त महसूस करती हैं क्योंकि दर्शक उनके अभिनय को पसंद करते हैं और हमेशा उन पर प्यार बरसाते हैं।
.jpg)
फिल्म जगत से आलोचना का सामना करने को लेकर कंगना ने कहा, “मेरे ख्याल से जिस तरह लोग यानी कि प्रशंसक मुझे प्यार करते हैं वह मुझे सशक्त बनाता है। जिस तरह से प्रशंसक मेरे अभिनय, मेरे व्यक्तित्व से प्यार करते हैं वह मुझे सशक्त बनाता है। इंडस्ट्री वाले जाएं तेल लेने.. लोगों का प्यार मुझे सशक्त बनाता है और मैं उनकी आभारी हूं।”
.jpg)
कंगना अपनी आगामी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रही थीं। अभिनेत्री के साथ फिल्म की पटकथा लेखिका कनिका ढिल्लन, निर्देशक प्रकाश कोवेलामुदी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
.jpg)
भारी बारिश के कारण मुख्य अभिनेता राजकुमार राव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। वहीं, फिल्म में कंगना के किरदार के बारे में बात करते हुए कनिका ढिल्लन ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो कंगना के मुखर स्वभाव के कारण जिस तरह उन्होंने किरदार निभाया है, मुझे नहीं लगता कि इंडस्ट्री में कोई दूसरी अभिनेत्री इसे वैसा निभा सकती थीं।”
.jpg)
आपको बता दें फिल्म में राजकुमार राव, ब्रिजेंद्र काला, जिम्मी शेरगिल, अमायरा दस्तूर जैसे कलाकार हैं। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।

Join Channel