ब्रांडेड बैग के साथ 600 रुपये की साड़ी पहनकर चर्चा में आईं Kangana Ranaut, कहा- 'स्टाइल ब्रांड का गुलाम नहीं'
हाल ही में कंगना रनौत एयरपोर्ट पर नजर आई थी। इस दौरान कंगना ने साड़ी पहन रखी थी। वैसे तो ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना साड़ी में नजर आई हो। कंगना हमेशा ही एयरपोर्ट पर साड़ी पहने दिखाई देती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
कंगना रनौत अपने अभिनय के अलावा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई
रहती हैं। कंगना हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं और इसी वजह से वह चर्चा
का विषय भी बन जाती हैं। इन दिनों कंगना रनौत एक बार फिर लाइमलाइट में बनी हुई है
हालांकि इस बार को अपने किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि अपने फैशन की वजह से चर्चा
में आ गई हैं।
दरअसल, हाल ही में
कंगना रनौत एयरपोर्ट पर नजर आई थी। इस दौरान कंगना ने साड़ी पहन रखी थी। वैसे तो ऐसा
पहली बार नहीं है जब कंगना साड़ी में नजर आई हो। कंगना हमेशा ही एयरपोर्ट पर साड़ी
पहने दिखाई देती हैं। मगर इस बार कंगना की इस सिंपल साड़ी की हर तरफ बातें हो रही है।
वहीं कंगना ने खुद अह इस साड़ी की कीमत का खुलासा किया है।
कंगना रनौत ने अपनी
इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर अपने एयरपोर्ट लुक का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो
में कंगना स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहने दिख रही है इस सिंपल साड़ी में ब्लैक कलर
का बॉर्डर दिख रहा है। वहीं कंगना ने अपने इस लुक को खुले बालों के साथ कंप्लीट
किया है जिसमें वो काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं।
अभिनेत्री कंगना
रनौत ने अपनी इस स्टोरी के साथ कैप्शन में लिखा, ‘यह साड़ी मैंने कोलकाता
से 600 रुपये में खरीदी है। स्टाइल किसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का गुलाम नहीं है।
राष्ट्रवादी बनिए…खुद का प्रचार कीजिए। आपका हर काम देश को फायदा पहुंचाने वाला
होना चाहिए। लोकल चीजें खरीदें…इससे कई परिवारों का पेट भरता है। वोकल फॉर लोकल, जय हिंद।‘
गौर करने वाली बात
ये है कि जहां कंगना अपनी साड़ी कीमत सिर्फ 600 रुपये बताते हुए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की बात कर रही हैं। वही दूसरी तरफ दावा किया जा रहा है कि
कंगना रनौत ने साड़ी के साथ जो बैग कैरी किया हुआ है उसकी कीमत साढ़े तीन लाख
रुपये है। वर्क फ्रंट की बात करते हुए कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर
आने वाली है। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी।