Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लॉकअप में कंगना रनौत ने किया सबसे बड़ा खुलासा, इस एक्टर को बताया अपना सबसे बड़ा सपोर्टर

04:26 PM Apr 17, 2022 IST | Desk Team

हमेशा अपने विवादित
बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने रियलिटी
शो लॉकअप को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं।
हाल ही में लॉक अप में अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के पांच साल पूरे होने की खुशी
में एकता कपूर अपने भाई तुषार कपूर के साथ पहुंची। कंगना रनौत ने दोनों का स्वागत
किया। इस दौरान शो के 300 मिलियन व्यूज पूरे होने का भी जश्न मनाया गया। कंगना ने
शो के दौरान तुषार कपूर को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया।

Advertisement

एक्टर तुषार कपूर
ने कंगना की जेल में खास अंदाज में कैदियों से मुलाकात की। इस दौरान एक्टर कहते
हैं
, ‘मुझे पता था कि मंदना बहुत शरारती हैं लेकिन यहां आकर ऐसा
लग रहा है कि जैसे मैं मैडम तुसाद म्यूजियम में हूं और सभी मूर्तियां जीवित हो गई
हैं।
 

इतना ही नहीं आगे एक्टर शो होस्ट की तारीफ करते हुए कहते है कि मैं आपसे मिलने के लिए काफी एक्साइटेड था आप तो मेरी फेवरेट
अभिनेत्रियों में से एक हैं। मैं आपकी हर फिल्म देखने के बाद ट्वीट करता हूं।
तुषार की बात सुनकर कंगना मुस्कुराते हुए कहती हैं किइस पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तुषार कपूर से बड़ा मेरा कोई समर्थक नहीं है।
इंडस्ट्री में मेरा कई लोगों से झगड़ा हो चुका है और कई मामलों में तुषार मेरा
सबसे पहले समर्थन करते हैं
, जो कि अविश्वसनीय है।

कंगना आगे बोलती है कि अभी तक मेरा फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे लोगों से झगड़ा
हो चुका है और कई मामलों में तुषार ने ही सबसे पहले मेरा सपोर्ट किया है। एक्ट्रेस
की बात खत्म होने पर तुषार हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद करते हैं।

बता दें कि शो में एकता और तुषार दोनों ने ही शो के कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर
कई सारे गेम खेले। इस दौरान उन लोगों ने काफी सारी मस्ती भी की। इसी के साथ तुषार
ने सभी को अपनी नई बुक
बैचलर डैडके बारे में भी बात की।

फिर लास्ट में एक्टर तुषार कपूर ने शो के कंटेस्टेंट्स में से एक मुनव्वर
फारुकी को अपनी किताब की एक कॉपी गिफ्ट की और उनसे कहा
, ‘कम से कम आप तो स्वीकार करते हैं कि आप सिंगल डैड हैं। मेरा विश्वास करो यह
बहुत कूल है।

 

 

 

Advertisement
Next Article