For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम मोदी VS राहुल गांधी पर बोली Kangana Ranaut, ‘मोदी जैसे महापुरुष इतिहास में …’

हाल ही में कंगना एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में शामिल हुई थी। यहां एक्ट्रेस से पॉलिटिकल मुद्दों परभी सवाल किया गया। कंगना ने इस कार्यक्रम में राजनीति की दुनिया में उतरने के साथ ही बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने भी इच्छा जताई है। शो में एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वह राहुल गांधी को लेकर क्या सोचती हैं और पीएम मोदी के साथ किस प्रकार मुकाबला देखती हैं। इसके जवाब में कंगना ने पीएम मोदी को महापुरुष बताया।

01:35 PM Oct 30, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में कंगना एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में शामिल हुई थी। यहां एक्ट्रेस से पॉलिटिकल मुद्दों परभी सवाल किया गया। कंगना ने इस कार्यक्रम में राजनीति की दुनिया में उतरने के साथ ही बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने भी इच्छा जताई है। शो में एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वह राहुल गांधी को लेकर क्या सोचती हैं और पीएम मोदी के साथ किस प्रकार मुकाबला देखती हैं। इसके जवाब में कंगना ने पीएम मोदी को महापुरुष बताया।

पीएम मोदी vs राहुल गांधी पर बोली kangana ranaut  ‘मोदी जैसे महापुरुष इतिहास में  …’

कंगना रनौत बॉलीवुड की उन
एक्ट्रेसेज में से एक है जो हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। कंगना
सिर्फ एंटरटेनमेंट की दुनिया तक ही सीमित नहीं है बल्कि एक्ट्रेस हर राजनीतिक मुद्दों
पर अपनी राय देती है। सोशल मीडिया हो या फिर कोई इंटरव्यू कंगना अपनी राय खुलकर
सामने रखती है। कई बार एक्ट्रेस कंट्रोवर्सी का शिकार भी हुई है लेकिन कंगना बिना
किसी परवाह के अपनी बात सबके सामने रखती है। हाल ही में एक्ट्रेस एक मीडिया हाउस
से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीएम मोदी को लेकर अपनी विचार साझा
की है।

हाल ही में कंगना एक
मीडिया हाउस के कार्यक्रम में शामिल हुई थी। यहां एक्ट्रेस से पॉलिटिकल मुद्दों
परभी सवाल किया गया। कंगना ने इस कार्यक्रम में राजनीति की दुनिया में उतरने के साथ
ही बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने भी इच्छा जताई है। शो में एक्ट्रेस से जब पूछा गया
कि वह राहुल गांधी को लेकर क्या सोचती हैं और पीएम मोदी के साथ किस प्रकार मुकाबला
देखती हैं। इसके जवाब में कंगना ने पीएम मोदी को महापुरुष बताया।

कंगना ने शो में कहा कि, राहुल
के लिए दुख की बात है कि उनके सामने नरेंद्र मोदी हैं। वहीं पीएम मोदी के भी लिए
दुख की बात है कि उनके सामने राहुल गांधी हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि सौभाग्य की बात
तब होती जब टक्कर का विरोधी मिले।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कोई
भी असफलता के बाद सफलता की ओर देखता है लेकिन पीएम मोदी के सामने कोई नहीं है।
पीएम मोदी बिना किसी विरोधी के खुद को आगे के लिए तैयार करते हैं। इसके साथ ही
एक्ट्रेस ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि हिमाचली
उनके झांसे में नहीं आने वाले वह अपनी बिजली खुद बनाते हैं। हिमाचल में बहुतों के घरों
में सोलर प्लांट है।  

वहीं, जब एक्ट्रेस से पूछा
गया कि आपके हिसाब से विरोधी हमेशा मजबूत होना चाहिए तो आप बॉलीवुड में किसे अपना
विरोधी मानती हैं। कंगना ने इसके जवाब में कहा कि मीVs बॉलीवुड।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×