दिवंगत अभिनेत्री Madhubala के गाने को साझा कर Kangana Ranaut ने आइटम नंबर्स पर कसा तंज
इस बार कंगना रनौत के निशाने पर बॉलीवुड के आइटम नंबर्स हैं जिनके बारे में सोशल मीडिया पर कंगना बड़ी बेबाकी से बोली हैं। उनका आइटम नंबर्स को अश्लील और घटिया बताने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती हैं लेकिन अभिनेत्री
अपनी फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा अपनी विवादित बयानों के चलते चर्चा में बनी
रहती हैं। कंगना बॉलीवुड स्टार्स और फिल्म मेकर्स पर खुलकर हमला बोलती हैं। वैसे
कंगना बॉलीवुड ही नहीं राजनीतिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी बात रखती हैं।
हालांकि इस बार
एक्ट्रेस ने किसी हीरो या डायरेक्टर को अपने निशाने पर नहीं लिया है बल्कि इस बार
कंगना के निशाने पर बॉलीवुड के आइटम नंबर्स हैं जिनके
बारे में सोशल मीडिया पर कंगना बड़ी बेबाकी से बोली हैं। कंगना का आइटम नंबर्स को अश्लील
और घटिया बताने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और एक बार फिर
कंगना अपनी बातों की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं।
वैसे तो ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए स्टार
पर या उनकी किसी बात पर तंज कसा हो। कंगना ऐसा तो कई बार कर चुकी हैं। हालांकि इस
बार कंगना ने बॉलीवुड फिल्मों में ग्लैमर का तड़का लगाने वाले आइटम नंबर्स को लेकर
एक लंबा चौड़ा नोट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला के पॉपुलर सॉन्ग
‘ऐ मेहरबान‘
का एक वीडियो शेयर करते
हुए लिखा, ‘सेंसुअलिटी और प्रलोभन का
अश्लीलता और घटिया आइटम नंबर से कोई लेना-देना नहीं है… इस गाने में सब कुछ है
फिर भी महिला और उसके शरीर के अंगों का कोई ऑब्जेक्टिफिकेशन नहीं है…‘
बता दें कि साल 1958 में रिलीज हुई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज‘ के गाने ‘ऐ मेहरबान‘ को दर्शकों ने काफी पसंद
किया था। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को शक्ति सामंत ने डायरेक्ट किया था। ‘हावड़ा ब्रिज‘ में एक्ट्रेस
मधुबाला के अलावा अभिनेता अशोक कुमार, ओम प्रकाश और केएन सिंह भी हैं। दिवंगत
अभिनेत्री मधुबाला को आज भी लोग उनके अभिनय और डांस के लिए याद करते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग
में बिजी हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में
नजर आएंगी। खास बात ये है कि कंगना खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म
से उनका लुक भी सामने आ चुका है जिसमें वो हुबहू इंदिरा गांधी लग रही थीं और जिसे
दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।