Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कंगना रनौत ने शाहिद कपूर के साथ किसिंग सीन को बताया ट्रेजेडी, एक्सपीरियंस शेयर कर मचाई सनसनी

फिल्‍म रंगून की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से शाहिद और कंगना एक- दूसरे से काफी उखड़े-उखड़े नजर आए। कहा जाता है कि शाहिद और कंगना के बीच मनमुटाव की शुरुआत एक किसिंग सीन को फिल्‍माने के दौरान शुरू हुई।

01:30 PM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

फिल्‍म रंगून की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से शाहिद और कंगना एक- दूसरे से काफी उखड़े-उखड़े नजर आए। कहा जाता है कि शाहिद और कंगना के बीच मनमुटाव की शुरुआत एक किसिंग सीन को फिल्‍माने के दौरान शुरू हुई।

कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर है। इंडस्ट्री में उनके जितने दोस्त नहीं है, उससे कही ज़्यादा उनके दुश्मन है। कंगना की अपने कई को- स्टार्स के साथ भी कुछ ख़ास नहीं जमती। दरअसल, कई बार शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जिससे बाद स्टार्स का बॉन्ड बनना तो दूर दोनों के बीच गहरी दरार आ जाती है। तो बस ऐसा ही कुछ शाहिद कपूर और कंगना रनौत के बीच भी देखने को मिला। 
Advertisement
आपको बता दे, फिल्‍म रंगून में इन दोनों को साथ काम करने का मौका मिला। मगर शूटिंग के दौरान बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से प्रमोशन के दौरान शाहिद और कंगना दोनों ही एक- दूसरे से काफी उखड़े-उखड़े नजर आए। कहा जाता है कि शाहिद और कंगना के बीच मनमुटाव की शुरुआत एक किसिंग सीन को फिल्‍माने के दौरान शुरू हुई। 
इस सीन की काफी चर्चा हुई थी, मगर दोनों के बीच दिक्‍कत का कारण बनी शाहिद की बहती नाक! जी हां, किसिंग सीन फिल्‍माने के दौरान कंगना ने शाहिद की रनी नोज को लेकर शिकायत की थी। 
कंगना ने शाहिद के साथ किस करने के अनुभव पर बात करते हुए कहा था, ‘मुझे किसी फिल्‍म में इंटीमेट सीन करना पसंद नहीं है। उन्‍हें शूट करना सबसे मुश्किल होता है। अपका किसी के साथ सामान्‍य रिलेशन होता है और अचानक से आप एक दूसरे को किस कर रहे होते हो। शाहिद की बड़ी मूंछें बहुत ही डरावनी थीं। यह टर्न–ऑफ नहीं, बल्कि एक अलग ही लेवल की ट्रैजिडी थी। जब मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो कहा कि उन्‍होंने वैक्‍स का इस्‍तेमाल किया था और नाक बह रही थी।’
जी हां, कंगना ने शहीद को किस करने के एक्सपीरियंस को डरावना बताया था। वही जब शाहिद से कंगना के साथ किसिंग सीन शूट करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें कुछ भी उस बारे में याद नहीं है। शाहिद ने कहा, ‘कुछ याद ही नहीं आ रहा है। ब्‍लैंक हो गया हूं मैं, यार। बाद में शाहिद ने कंगना पर किसिंग सीन को लेकर झूठ बोलने और बातें बनाने का आरोप लगाया था। 
Advertisement
Next Article