W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरेआम Jaya Bachchan ने Kangana Ranaut को कर दिया अनदेखा, अभिषेक बच्चन ने इस तरह दिखाई दरियादिली

‘ऊंचाई’ की रिलीज के पहले इस फिल्म की तमाम सेलेब्स के लिए स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस इंवेंट में जया बच्चन भी आई हुई थी, जो इंवेंट में पहुंचे सभी लोगों से बड़े प्यार से मिलती हुई नजर आई, लेकिन वहीं पर एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ देखा भी नहीं।

10:56 AM Nov 10, 2022 IST | Desk Team

‘ऊंचाई’ की रिलीज के पहले इस फिल्म की तमाम सेलेब्स के लिए स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस इंवेंट में जया बच्चन भी आई हुई थी, जो इंवेंट में पहुंचे सभी लोगों से बड़े प्यार से मिलती हुई नजर आई, लेकिन वहीं पर एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ देखा भी नहीं।

सरेआम jaya bachchan ने kangana ranaut को कर दिया अनदेखा  अभिषेक बच्चन ने इस तरह दिखाई दरियादिली

11 नवंबर को सूरज
बड़जात्या की मल्टीस्टारर फिल्म
ऊंचाईसिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अमिताभ
बच्चन
, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले है। हाल ही
में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें तमाम सितारें शिरकत करने पहुंचे
,
लेकिन इस दौरान जया बच्चन का एक वीडिया वायरल
हो गया जिसमें वो सबके सामने कंगना रनोत को इग्नोर करती नजर आई।

Salman Khan arrives at Uunchai screening, Sooraj Barjatya promises Prem's return | WATCH | Celebrities News – India TV

ऊंचाईकी रिलीज के पहले इस फिल्म की तमाम सेलेब्स के
लिए स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें फिल्म की कास्ट के साथ साथ सलमान खान
, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, शहनाज गिल जैसे कई सितारें पहुंचे हुए थे। इस
इंवेंट में जया बच्चन भी आई हुई थी
, जो इंवेंट में पहुंचे सभी लोगों से बड़े प्यार से मिलती हुई नजर आई, लेकिन वहीं पर एक्ट्रेस कंगना रनौत को इग्नोर
करती हुई वो आगे बढ़ गई। 

सोशल मीडिया पर
जया बच्चन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म
ऊंचाईकी स्क्रीनिंग
में पहुंची कंगना रनोत मीडिया के सामने पोज देने के साथ ही वहां
मौजूद लोगों से मिलने में बिजी थी। इसी बीच जैसे ही वहां पर जया बच्चन पहुंची तो
अनुपम खेर ने उनका स्वागत किया
। कंगना भी ठीक वहीं पर खड़ी थी, लेकिन उनसे मिले बिना ही जया
बच्चन बाकी सबसे मिलने लगी। 
वीडियो को देखकर
तो यहीं लग रहा है कि  कंगना जया बच्चन से बात करने की या फिर उन्हें हेलो बोलने की
कोशिश कर रही थी
लेकिन जया बच्चन ने कंगना को बुरी तरह से
इग्नोर किया और उनकी तरफ देखा तक नहीं। 

Jaya Bachchan's Royal Ignore To Kangana At 'Uunchai' Screening Has People Comparing Her To Rekha

जया बच्चन ने भले
ही कंगना रनौत को सबके सामने इग्नोर किया हो
, लेकिन इस इंवेंट में आए अभिषेक बच्चन ने कंगना रनौत को गले
लगाया और वो उन्हें बड़े प्यार से मिले
, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि जया बच्चन के इस रिएक्शन को देखकर कंगना को बुरा
जरूर लगा होगा। 

जया बच्चन वैसे भी किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। जया के इस बर्ताव पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे है। यूजर्स के कमेंट
से तो साफ है कि उन्हें जया का इस कदर सबके सामने कंगना को अनदेखा करना बिलकुल भी
पसंद नहीं आय़ा। साथ ही जिस तरह से इग्नोर होने के बाद कंगान फुल कॉन्फिडेंस से
वहां पर खड़ी हुई थी, इस बात की भी अब जमकर तारीफ हो रही है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×