For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

थप्पड़ मारे जाने की घटना पर कंगना रनौत की बहन रंगोली का फूटा गुस्सा, बोलीं- 'बस यही औकात.....

01:11 PM Jun 07, 2024 IST | Anjali Dahiya
थप्पड़ मारे जाने की घटना पर कंगना रनौत की बहन रंगोली का फूटा गुस्सा  बोलीं   बस यही औकात

बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी की नवनिर्वाचत सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान ने हाल ही में थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। इस घटना ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं अधिकारियों ने इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख से नाराज थी, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। सीआईएसएफ की महिला जवान ने अभिनेत्री को तब थप्पड़ मारा जब वह दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के लिए लाउंज में इंतजार कर रही थीं। अब कंगना को महिला जवान के थप्पड़ मारने पर अभिनेत्री की बहन रंगोली चंदेल ने भी प्रतिक्रिया दी है।

  • अभिनेत्री और बीजेपी की नवनिर्वाचत सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान ने हाल ही में थप्पड़ मार दिया
  • अब कंगना को महिला जवान के थप्पड़ मारने पर अभिनेत्री की बहन रंगोली चंदेल ने भी प्रतिक्रिया दी

कंगना की बहन रंगोली का रिएक्शन

रंगोली ने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना पर रिएक्शन दिया है। रंगोली ने कंगना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'खालिस्तानियों, बस यही औकात है तुम्हारी औकात है तुम लोगों की। पीछे से प्लान करना और अटैक करना। लेकिन, मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है। स्टील की बनी है। उसे आपतोड़ नहीं सकते। वो अपने दम पर इस स्थिति को हैंडल कर लेगी, लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा। किसानों का आंदोलन खालिस्तानियों का अड्डा था। एक बात और कि ये बात साबित हो चुकी है कि ये सिक्योरिटी की बहुत बड़ी गलती है। इस तरह से नहीं होना चाहिए था। हम सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।'

सीआईएसएफ जवान ने वीडियो में कही ये बात

इस घटना के बाद सीआईएसएफ की उस महिला जवान का भी वीडियो सामने आया है, जिसने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा। उसने कहा- 'कंगना ने बयान दिया था कि 100-100 रुपये में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं। उस वक्त मेरी मां भी उस आंदोलन में जाती थीं।' बता दें, जिस महिला CISF जवान ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा उसका नाम कुलविंदर कौर है। कुलविंदर शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ अब जांच शुरू हो गई है।

क्या बोलीं कंगना

'नमस्ते दोस्तों, आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ। वहां मैं जैसे ही सिक्योरिटी चैक के बाद बाहर निकली तो वहां पर जो दूसरे कैबिन में महिला कर्मचारी थी, सीआईएसएफ की उन्होंने मेरे निकलने का इंतजार किया और जैसे ही मैं उनके पास पहुंची उन्होंने साइड से आकर मुझे मेरे फेस पर हिट किया और मुझे गालियां देने लगीं। जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं और मैं ठीक हूं, लेकिन मेरी चिंता का विषय ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है हम उसे कैसे हैंडल करेंगे?'

क्या है मामला?

कंगना रनौतके अनुसार, वह दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट के लाउंज एरिया में थीं। जैसे ही बोर्डिंग एरिया की ओर जा रही थीं, तभी CISF की महिला जवान आई और उसने अभिनेत्री को थप्पड़ मार दिया। वह कंगना के साथ बहस करने लगी। थप्पड़ मारने की पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो भी जारी किया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×