W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्वीटर पर कंगना के फैंस ने हंसल मेहता को किया ट्रोल, डायरेक्टर ने सबको दिया मजेदार जवाब

कंगना का ये पोस्ट खूब चर्चे में रहा। बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर ट्वीट किया था। अब हंसल मेहता को ट्वीट भारी पड़ गया है। डायरेक्टर को ट्वीटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

10:07 AM Sep 13, 2022 IST | Desk Team

कंगना का ये पोस्ट खूब चर्चे में रहा। बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर ट्वीट किया था। अब हंसल मेहता को ट्वीट भारी पड़ गया है। डायरेक्टर को ट्वीटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

ट्वीटर पर कंगना के फैंस ने हंसल मेहता को किया ट्रोल  डायरेक्टर ने सबको दिया मजेदार जवाब
Advertisement

कंगना रनौत की बेबाक अंदाज
की वजह से बॉलीवुड में बहुत से लोगों ने उनसे दूरी बना ली है। हाल ही में रिलीज हुई
रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर कंगना ने इंस्टा पर अपने व्यू शेयर
किये थे। इस दौरान कंगना ने प्रोड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर अयान मुर्खजी पर भी
जमकर निशाना साधा। कंगना का ये पोस्ट खूब चर्चे में रहा। बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल
मेहता ने सोशल मीडिया पर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर ट्वीट किया था। अब हंसल मेहता
को ट्वीट भारी पड़ गया है। डायरेक्टर को ट्वीटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

बॉलीवुड के जानें मानें
डारेक्टर हंसल मेहता ने कंगना को लेकर फिल्म सिमरन बनाई थी। फिल्म बाक्स आफिस पर
फ्लाप साबित हुई थी। वहीं, अब ब्रह्मास्त्र की तारीफ में ट्वीट करने पर सोशल
मीडिया यूजर्स डायरेक्टर पर सिमरन के फ्लाप होने का इल्जाम लगाया है।

हंसल ने फिल्म ब्रह्मास्त्र
के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैंने वास्तव में
ब्रह्मास्त्र का आनंद लिया। पिछली रात के शो के लिए टिकट न मिलने के बाद लगभग
60-70% फुल मॉर्निंग शो के लिए सिनेमा हॉल में जाने में मुझे और भी मज़ा आया। और उसी
मल्टीप्लेक्स में बाद के शो के लिए लंबी कतारें। दूसरा भाग बहुत बड़ा होने वाला
है।

डायरेक्टर के
ट्वीट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। लेकिन मजे की बात ये है
कि हंसल ने लगभग सभी नेगेटिव ट्वीट्स का रिप्लाई भी किया। एक यूजर ने लिखा कि शेम
ऑन यू आपने कंगना को फ्लॉप फिल्म दी। वहीं एक और यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि
इस बकवास फिल्म को देखने के बाद जनता की प्रतिक्रिया देखें और आप जैसे निर्देशक
इसकी प्रशंसा कर रहे हैं। बहुत शर्म की बात है।

वहीं, कुछ यूजर्स
डायरेक्टर को कंगना की खूबिया और उपलब्धियां गिनाने लगे। मजे की बात ये है कि
डायरेक्टर ने सभी ट्वीट्स को रिप्लाई भी मजेदार gifs  शेयर करते हुए
किया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×