W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गणतन्त्र दिवस पर 18 बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे PM मोदी

NULL

04:21 PM Jan 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

गणतन्त्र दिवस पर 18 बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे pm मोदी
Advertisement

देश के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले जांबाज बच्चों की उद्घोषणा हो चुकी है। सूची में 7 लड़कियां व 11 लड़के हैं। तीन बच्चों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा। सभी पुरस्कार 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदान करेंगे। पुरस्कृत बच्चों को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने और खुली जीप की सवारी का भी मौका मिलेगा।

इन बच्चो में किसी ने अपने साहस के आगे सट्टा और जुआ वालों को खदेड़ दिया तो कोई अपनी जान की परवाह न करते हुए तेंदुए से भिड़ गया और उसके जबड़े से मां-भाई को बचा लिया। इन साहसी बच्चों की कहानी यहीं खत्म नहीं होती है इनमें वो बच्चे भी शामिल हैं जिन्होंने दूसरों की जिंदगी को बचाने के लिए अपनी ईहलीला ही समाप्त कर डाली। ऐसे ही 18 बच्चों को देश गणतंत्र दिवस पर सलामी देगा।

भारतीय बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा गीता सिद्धार्थ ने गुरुवार को परिषद कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इन बच्चों को मीडिया से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठित ‘भारत अवार्ड’ उत्तर प्रदेश के आगरा की कुमारी नाजिया (18) को दिया जाएगा। नाजिया ने कई बदमाशों व उनकी तमाम धमकियों का मुकाबला कर कई दशकों से चल रहे जुए एवं सट्टे के अवैध व्यवसाय को बंद कराया था।

प्रतिष्ठित ‘गीता चोपड़ा अवार्ड’ कर्नाटक की नेत्रवती एम चव्हाण (15) को मरणोपरांत दिया जाएगा। नेत्रवती ने तालाब में डूबते दो बच्चों को बचाने के लिए खुद की जान गंवा दी।प्रतिष्ठित ‘संजय चोपड़ा’ अवार्ड पंजाब के अमृतसर के करनबीर सिंह (17) को दिया जा रहा है। करनबीर ने पुल तोड़कर नाले में जा गिरी स्कूली बस में फंसे 15 बच्चों की जान बचाई थी।

प्रतिष्ठित ‘बापू गयाधनी अवार्ड’ इस बार तीन बच्चों को दिया जाएगा। इनमें आग की लपटों में घिरे छोटे भाई की जान बचाने वाले मेघालय निवासी बेटश्वाजॉन पेनलांग (13), मगरमच्छ के चंगुल से एक लड़की की जान बचाने वाली ओडिशा की ममता दलाई (7) और ट्रेन की चपेट में आने से अपने मित्र का जीवन बचाने वाले केरल निवासी सेबासटियन विनसेंट (13) का नाम शामिल है।

इसके अलावा स्वयं के यौन शोषण के प्रयास को बहादुरी से विफल करने वाली छत्तीसगढ़ के रायपुर की कुमारी लक्ष्मी यादव (16) और तेंदुए के हमले से अपनी मां की जान बचाने वाले उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के पंकज सेमवाल (16) को भी राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में इन बच्चों के लिए रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे। ये सभी बच्चे 26 जनवरी को निकलने वाली परेड में भी शामिल होंगे।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×