Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिंगर Shubh के विवाद पर बोली Kangana , कहा, 'सिख समुदाय खुद को खालिस्तान से अलग करें'

03:20 PM Sep 23, 2023 IST | Kajal Jha

बॉलीवुड की क़्वीन कंगना कभी भी अपने विचार देने में पीछे नहीं रहती। बॉलीवुड में नेपोटिस्म के मुद्दे से ले कर उनको वर्ल्ड पॉलिटिक्स तक हर बात पर अपनी राय रखनी होती है। कंगना कभी भी किसी मुद्दे पर बिना किसी डर के बेबाकी से अपने विचार रखने से नहीं डरती। भले ही वो मुद्दा पंजाब में हुए किसान आंदोलन का क्यों न हो। बता दें कि कंगना ने किसान आंदोलन पर भी अपने विचार व्यक्त किये थे जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन को खालिस्तानी मूवमेंट से जोड़ दिया था। अब फिर से बड़बोली कंगना ने Canadian सिंगर शुभजीत सिंह  के खालिस्तानी मुद्दे पर अपनी टिप्पणी दी हैं। 

Advertisement

दरअसल बात वहां शुरू हुई जब कनाडा बेस्ड Still Rolling और Cheques जैसे हिट्स देने वाले सिंगर शुभजीत सिंह ने भारत का एक विवादित मैप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किया। जिसके बाद सिंगर को काफी नुकसान उठाने पड़ रहे हैं। बता दें की शुभजीत का भारत में दिसंबर में tour होने वाला था जिसको अब उनके इस हरकत के बाद कैंसिल कर दिया गया है। विराट कोहली सहित कई बड़ी personalities ने शुभ को इंस्टाग्राम पर unfollow कर दिया है। जिसके बाद काफी फेमस सिंगर ap dhillon, शुभ के सपोर्ट में आये और इस पुरे मुद्दे को 'political agenda' करार दे दिया। बता दें की late sidhu moosewala' का पेज भी शुभ के सपोर्ट में आ गया। जिसके बाद बॉलीवुड की कंगना ने अब ट्वीट कर खालिस्तान विवाद पर अपना बयान दिया है और सिख समुदाय के लिए एक सलाह भी दी है। 


कंगना ने लिखा, “सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और अधिक सिखों को अखंड भारत के समर्थन में आगे आना चाहिए, जिस तरह से सिख समुदाय द्वारा मेरा बहिष्कार किया जाता है और पंजाब में मेरी फिल्मों का कितना हिंसक विरोध किया जाता है क्योंकि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बात की थी।” यह उनकी ओर से अच्छा निर्णय या संकेत नहीं है। खालिस्तानी आतंकवाद उन्हें बुरा दिखाता है और यह पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और उनकी समग्र धारणा को बर्बाद कर देगा। 

कंगना रनौत ने आगे कहा, “अतीत में भी खालिस्तानियों ने पूरे सिख समुदाय को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, मैं पूरे सिख समुदाय से अनुरोध करती हूं कि वे धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों से उत्तेजित या उकसावे में न आएं। जय हिन्द।"

 

Advertisement
Next Article