कनिका मान का कटा बिग बॉस 16 से पत्ता?, कलर्स चैनल से झगड़ा बना वजह?
रिपोर्ट्स की माने तो, कनिका खतरों के खिलाड़ी के बाद कलर्स चैनल को नाराज कर चुकी हैं। खबरे तो ये भी थी कि कनिका खतरों के खिलाड़ी के बाद कलर्स के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भी नज़र आने वाली थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनके और चैनल के बीच तकरार बढ़ने के बाद कनिका का बिग बॉस 16 से भी पत्ता कट गया।
11:58 AM Sep 27, 2022 IST | Desk Team
कनिका मान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना- माना नाम है। एक्ट्रेस न सिर्फ डेली सोप्स बल्कि रियलिटी शोज में भी नज़र आ चुकी है। हाल ही में कनिका मान कलर्स के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नज़र आई थी। रोहित शेट्टी के इस रियलिटी शो में कनिका ने बड़ी ही बहादुरी से बड़े- बड़े खतरों का सामना किया। मुश्किल से मुश्किल स्टंट परफॉर्म कर एक्ट्रेस ने खूब वाहवाही लूटी।
लेकिन इस शो की वजह से एक्ट्रेस की इमेज कही न कही नेगेटिव हो गयी है। जिसे लेकर कनिका मान का गुस्सा अब चैनल पर फुट पड़ा है। रिपोर्ट्स की माने तो, कनिका ने चैनल को खरी खोटी सुनाई है। अब खबरें हैं कि कनिका खतरों के खिलाड़ी के बाद कलर्स चैनल को नाराज कर चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि एक्ट्रेस ने चैनल से नाराजगी जताई कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी के दौरान नेगेटिव रूप में दिखाया गया और उनकी इमेज खराब की गई। खबरे तो ये भी थी कि कनिका खतरों के खिलाड़ी के बाद कलर्स के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 16 में भी नज़र आने वाली थी। उनका नाम काफी समय से चर्चा में था।
लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनके और चैनल के बीच तकरार बढ़ने के बाद कनिका का बिग बॉस 16 से भी पत्ता कट गया। आपको बता दे, खतरों के खिलाड़ी में कनिका पर चीटिंग का आरोप भी लग चुका है। वहीं रोहित शेट्टी भी शो में कनिका को जमकर फटकार लगा चुके हैं।
अब सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि कनिका ने चैनल पर फेवरिटिस्म का आरोप लगाया और नाराजगी जताई कि उनकी इमेज खराब की जा रही है। हालांकि कनिका या चैनल की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
Advertisement
Advertisement