Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कनिष्का सोनी का श्रद्धा वालकर जैसा हो सकता था हाल, एक्ट्रेस ने बताया कैसे बचाई बॉयफ्रेंड से जान!

जबसे श्रद्धा वालकर के मर्डर की खबर सामने आई है लोगो को हैवानियत का एक अलग रूप देखना को मिला। खुद से शादी कर लाइमलाइट मे आई एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने अब इस हत्याकांड के बाद एक शॉकिंग खुलासा किया है।

04:07 PM Nov 19, 2022 IST | Desk Team

जबसे श्रद्धा वालकर के मर्डर की खबर सामने आई है लोगो को हैवानियत का एक अलग रूप देखना को मिला। खुद से शादी कर लाइमलाइट मे आई एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने अब इस हत्याकांड के बाद एक शॉकिंग खुलासा किया है।

इस वक़्त पूरे देश को हाल ही मे हुए एक हादसे ने झकझोर कर रख दया है। जबसे श्रद्धा वालकर के मर्डर की खबर सामने आई है लोगो को हैवानियत का एक अलग रूप देखना को मिला। हर रोज़ इस केस मे कई शॉकिंग खुलासे हो रहे है। श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब का जो भयानक चेहरा दुनिया के सामने एक्सपोज़ हुआ है, उससे लोग कांप उठे है। अपनी गर्लफ्रेंड के 35 टुकड़े कर इस घटना को अंजाम देना हर किसी को चौंका गया। वही अब एक और शॉकिंग खबर सामने आई है। 
Advertisement
खुद से शादी कर लाइमलाइट मे आई एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने अब इस हत्याकांड के बाद एक शॉकिंग खुलासा किया है। कनिष्का सोनी ने हाल ही मे दिए एक इंटरव्यू मे श्रद्धा वालकर की हत्या पर नाराजगी जताई। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए ऐसे ही एक किस्से का ज़िक्र किया। दरअसल, कनिष्का की मानें तो वे अपने आपको श्रद्धा वालकर से रिलेट कर सकती हैं क्योंकि आफताब जैसी मानसिकता वाले लोगों से उनका भी पाला पड़ चुका है।
कनिष्का ने बताया कि एक एक्टर ने जब उन्हें प्रपोज किया, तो उसने शादी की बात भी की थी। जब दोनों रिलेशन मे आये, तब उन्हें उसके गुस्से, वॉयलेंट नेचर और ड्रिंकिंग हैबिट के बारे मे पता चला लेकिन एक्ट्रेस सब कुछ चुपचाप बर्दाश्त करती रही क्योंकि उन्हें लगता था कि शायद वो शादी के बाद सुधर जाएगा। कनिष्का ने बताया कि उनका ज्यादातर वक्त उस एक्टर के घर ही बीतता था। 
यहां तक की एक्टर ने उन्हें लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए भी कहा था। लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुईं क्योंकि वो जहां से हैं, वहां लिव-इन रिलेशनशिप जैसी चीजों को अच्छी नज़र से नहीं देखा जाता। लेकिन कनिष्का उस एक्टर के घर पर ज्यादातर वक़्त बिताती थी सिर्फ इस उम्मीद मे कि वो उनसे शादी कर लेगा। एक्ट्रेस ने कई बार उससे पूछा भी, कि वे शादी कब करने वाले हैं। 
पहले तो वो इंसान ये कहकर टालता रहा कि जल्दी ही कर लेंगे, लेकिन एक रात वो इस सवाल पर इस कदर बौखला गया, कि उसने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस किस्से के बाद कनिष्का के मन में डर बैठ गया और उन्हें महसूस होने लगा कि वो कभी भी उन्हें मार सकता है। इसलिए उन्होंने उसी रात एक्टर से अलग होने का फैसला ले लिया और अपना सामान समेटा और बिना देर किए वहां से भाग निकलीं।
Advertisement
Next Article