Kanke Road Accident: अपनी बच्ची को स्कूल ले जा रही थी मां, ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत
Kanke Road Accident:झारखंड की राजधानी रांची के कांके में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि सुबह मां अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी लेकिन तेज रफ्तार ट्रक ने मां बेटी को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में रास्ता जाम किया और जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
Kanke Road Accident
हेडक्वार्टर डीएसपी-वन अमर कुमार पांडेय ने घटना की जानकारी के बारे में बताया कि कांके में जोड़ा पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ और इस हादसे में मां बेटी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मां अपनी बेटी को सुबह स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया
नर्स थी मृतका
इस दर्दनाक हादसे की घटना मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। बताया जा रहा है कि मृतका की पहचान रश्मि कश्यप के रूप में हुई है और वह नर्स के पद पर कार्यरत थी, साथ ही उनके पति अफ्रीका में कार्यरत है। बता दें कि ट्रक सीमेंट से लदा हुआ था और तेज रफ्तार में मां बेटी दोनों को कुचल दिया जिससे दोनें की मौत हो गई।
Jharkhand Accident News
इस दर्दनाक हादसे के बाद आक्रोशित स्थानिय लोगों ने कांके रोड को जाम कर दिया जिससे यातायात सेवा प्रभावित हुई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाया। बता दें कि मां स्कूटी से अपनी बेटी को स्कूल छोड़ रही थी तभी ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।
ALSO READ: गढ़चिरौली में पुलिस और CRPF की कड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में चार माओवादी किए ढेर