Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Kannapa Box Office Collection: Akshay Kumar की स्टार पॉवर बनी फिल्म की ताकत, जानिए दो दिन में कितना कमाया

11:49 AM Jun 29, 2025 IST | Arpita Singh

साउथ के सुपरस्टार विष्णु मांचू की मेगा बजट फिल्म कन्नप्पा 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखा गया। खास बात ये है कि फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे बड़े सितारे भी नजर आ रहे हैं, जिसने फिल्म की रीच और भी ज्यादा बढ़ा दी है। अब जब फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं, तो इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ी शुरुआती रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है।

ओपनिंग डे पर तगड़ी शुरुआत

कन्नप्पा ने अपने पहले ही दिन 8.95 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। ये आंकड़े ये दिखाते हैं कि फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छी-खासी उत्सुकता है। विष्णु मांचू की फैन फॉलोइंग के साथ-साथ प्रभास और अक्षय कुमार की मौजूदगी ने भी इस कलेक्शन को मजबूती दी है।

Advertisement

दूसरे दिन भी दिखा दम

रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म ने अच्छी पकड़ बनाए रखी। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10:05 बजे तक फिल्म ने 5.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। यानी दो दिन में कन्नप्पा ने अब तक कुल 15.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और दिन के अंत तक इसमें और इजाफा हो सकता है।

हिंदी बेल्ट में नहीं मिला उम्मीद जैसा रिस्पॉन्स

हालांकि फिल्म में अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की मौजूदगी है, लेकिन हिंदी क्षेत्र में फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसा उम्मीद की जा रही थी। पहले दिन हिंदी वर्जन से फिल्म ने केवल 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जो कि एक मल्टीस्टारर फिल्म के लिए कम माना जा रहा है।

इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही कई बड़ी फिल्में लगी हुई हैं। आमिर खान की सितारे ज़मीन पर, काजोल की मां और अक्षय कुमार की ही हाउसफुल 5 पहले से सिनेमाघरों में हैं और इनका प्रदर्शन भी अच्छा चल रहा है। ऐसे में कन्नप्पा को हिंदी बेल्ट में कड़ी टक्कर मिल रही है।

साउथ में बनी बड़ी हिट, तेलुगु ऑडियंस ने दिखाया प्यार

जहां हिंदी में फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी रही, वहीं तेलुगु बेल्ट में कन्नप्पा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। प्रभास की स्टार पॉवर और विष्णु मांचू की लोकल लोकप्रियता ने फिल्म को मजबूत ओपनिंग दिलाई है।

बताया जा रहा है कि कन्नप्पा का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है। इस फिल्म को भव्य तरीके से शूट किया गया है, जिसमें विजुअल इफेक्ट्स से लेकर एक्शन सीक्वेंस तक सब कुछ शानदार तरीके से पेश किया गया है। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और स्क्रिप्ट के साथ-साथ लीड रोल की जिम्मेदारी विष्णु मांचू ने खुद उठाई है।

स्टार कास्ट ने बढ़ाया फिल्म का वजन

अक्षय कुमार इस फिल्म में भगवान शिव के रूप में नजर आए हैं और उनका किरदार काफी पॉवरफुल है। वहीं प्रभास रुद्र के किरदार में दिखाई दिए हैं जो एक योद्धा जैसा प्रभाव छोड़ता है। मोहनलाल का रोल भी अहम है और उनकी उपस्थिति फिल्म को गहराई देती है। इसके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल और प्रीति मुकुंदन जैसे चेहरे भी नजर आए हैं, जिन्होंने कहानी को मजबूत किया है।

आगे की राह कैसी?

अब सवाल ये उठता है कि क्या कन्नप्पा आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित हो पाएगी? फिलहाल फिल्म को साउथ इंडिया में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अगर वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहता है तो फिल्म को वीकडेज में भी फायदा मिल सकता है।

हालांकि हिंदी मार्केट में फिल्म को और प्रमोशन की जरूरत है, खासकर जब अक्षय कुमार जैसे स्टार फिल्म का हिस्सा हैं। अगर आने वाले दिनों में हिंदी ऑडियंस का रुझान बढ़ता है तो फिल्म की कमाई और भी ऊपर जा सकती है।

कन्नप्पा एक मेगा बजट पैन इंडिया फिल्म है जिसमें साउथ और बॉलीवुड दोनों के सितारे शामिल हैं। फिल्म की कहानी पौराणिकता और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण पेश करती है। दो दिनों में फिल्म का 15 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन यह दिखाता है कि दर्शकों ने फिल्म को हाथों-हाथ लिया है। अब देखना होगा कि वीकेंड और वीकडेज में फिल्म का ग्राफ कैसा रहता है।

Advertisement
Next Article