Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गंगा स्नान पर बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरा ऑटो नाले में पलटा, 2 की मौत 10 से अधिक घायल

02:59 PM Nov 05, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Kanpur Auto Accident

Kanpur Auto Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर से कार्तिक पूर्णिमा पर एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। कानपुर के बिठूर रोड पर एक ऑटो सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गया। ऑटो-रिक्शा में कम से कम 12 लोग सवार थे, जो सभी गंगा स्नान के लिए बिठूर जा रहे थे। मौजूदा जानकारी के अनुसार, दो लोगों की मौत हो गई है और नौ से ज़्यादा घायल हुए हैं। घायलों में बच्चों की संख्या अधिक है।

kartik Purnima Accident: हादसे पर क्या कुछ आया पुलिस का रिएक्शन

Advertisement
Kanpur Auto Accident

हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया है कि ऑटो बिठूर की तरफ जा रहा था, जिसमें गंगा नहाने के लिए लोग सवार थे। बीच सड़क पर सवारी से भरी ऑटो नाले में पलट गई। जिसमें दो की मौत और नौ घायल हुए हैं। घायलों में बच्चों की संख्या अधिक है। ऑटो जहां पलटा वहां सड़क किनारे बगल में ही खुला नाला था। नाले में सवारियां गिरीं और ऊपर से ऑटो। इसी वजह से यह हादसा हुआ है।

Kanpur Auto Accident, Kanpur News Today: घायलों का चल रहा इलाज

Kanpur Auto Accident

लोगों की चीख पुकार से रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर बचाने के लिए दौड़े। नाले में फंसे को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई होगी। घायलों का इलाज जारी है।

ALSO READ:Mirzapur Train Accident: रेलवे ट्रैक पार करते हुए ट्रेन से कटे 8 लोग, शवों के उड़े चीथड़े, चुनार स्टेशन पर मचा हड़कंप

Advertisement
Next Article