गंगा स्नान पर बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरा ऑटो नाले में पलटा, 2 की मौत 10 से अधिक घायल
Kanpur Auto Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर से कार्तिक पूर्णिमा पर एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। कानपुर के बिठूर रोड पर एक ऑटो सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गया। ऑटो-रिक्शा में कम से कम 12 लोग सवार थे, जो सभी गंगा स्नान के लिए बिठूर जा रहे थे। मौजूदा जानकारी के अनुसार, दो लोगों की मौत हो गई है और नौ से ज़्यादा घायल हुए हैं। घायलों में बच्चों की संख्या अधिक है।
kartik Purnima Accident: हादसे पर क्या कुछ आया पुलिस का रिएक्शन
हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया है कि ऑटो बिठूर की तरफ जा रहा था, जिसमें गंगा नहाने के लिए लोग सवार थे। बीच सड़क पर सवारी से भरी ऑटो नाले में पलट गई। जिसमें दो की मौत और नौ घायल हुए हैं। घायलों में बच्चों की संख्या अधिक है। ऑटो जहां पलटा वहां सड़क किनारे बगल में ही खुला नाला था। नाले में सवारियां गिरीं और ऊपर से ऑटो। इसी वजह से यह हादसा हुआ है।
Kanpur Auto Accident, Kanpur News Today: घायलों का चल रहा इलाज
लोगों की चीख पुकार से रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर बचाने के लिए दौड़े। नाले में फंसे को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई होगी। घायलों का इलाज जारी है।