For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

“मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई” माशूका के साथ ले रहा चाऊमीन का स्वाद, मां ने कर दी सुताई

कानपुर में प्रेमिका संग पकड़े गए बेटे की मां ने सड़क पर की धुनाई

10:27 AM May 04, 2025 IST | Khushi Srivastava

कानपुर में प्रेमिका संग पकड़े गए बेटे की मां ने सड़क पर की धुनाई

“मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई”  माशूका के साथ ले रहा चाऊमीन का स्वाद  मां ने कर दी सुताई

कानपुर के रामगोपाल चौराहे पर एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चाउमीन का स्वाद ले रहा था जब उसकी मां वहां पहुंची और बीच सड़क पर उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मां ने न केवल बेटे को बल्कि उसकी प्रेमिका को भी पीटा। इस नाटकीय दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कहते हैं ‘प्यार किया तो डरना क्या’ लेकिन जब किसी की मां ऐसी हों तो डरना भी जरुरी होता है। वायरल मामला कानपुर का है जहां पर अपने बेटे को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ चाउमीन खाता देख भड़की मां ने बीच रोड पर ही उसकी कुटाई कर दी। इसके बाद क्या, सड़क जंग का मैदान बन गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। आपने अक्सर प्रेमी जोड़ों को होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाते देखा होगा। लेकिन क्या हो अगर आप भी अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ बाहर खाने गए हों और वहां पर आपकी मां आकर आपको पीटने लगें। ये सुनने में ही अटपटा सा लग रहा है। लेकिन हाल में जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल कानपुर में रहने वाला एक कपल सड़क किनारे खड़े होकर ठेले की चाऊमीन का मजा ले रहा था। तभी लड़के की मां वहां पहुंच जाती है और उसे उसकी प्रेमिका संग देखकर भड़क उठती है। फिर क्या, दे दना दन उसकी पिटाई करनी शुरु कर देती है।

मां ने चखाया असली स्वाद

मामला कानपुर के रामगोपाल चौराहे का है, जो आमतौर पर कानपुर की काफी व्यस्त जगह है। यहां पर एक प्रेमी जोड़ा चाउमीन खाने पहुंचा था, लेकिन उनके चाउमीन के मजे तब किरकिरे होते हैं जब वहा युवक की मां पहुंच जाती है और उसे मारना शुरु कर देती है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक महिला स्कूटी सवार एक लड़के को बेरहमी से पीट रही है। महिला सिर्फ हाथों से ही नहीं बल्कि चप्पल निकालकर भी पीटती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं, महिला ने पीछे बैठी प्रेमिका के भी बाल खींचकर उसकी पिटाई की। चौराहे पर इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए काफी लोगों का जमावड़ा लग जाता है।

Viral Video: अरे दादा ये क्या देख लिया! शख्स के इस करतूत को देख कर चकरा जाएगा सिर, वीडियो

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @liveankitknp (x)

वायरल वीडियो को @liveankitknp नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में मामले की जानकारी दी हुई है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही वीडियो पर तमाम यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बताओ अब कानपुर मै महिला मित्र के साथ घूमना भी सुरक्षित ना है इसका कोई दोस्त ये जानकारी लीक किया होगा”। दूसरे ने लिखा, “अब कभी किसी लड़की से बात नहीं करेगा”। वहीं एक अन्य ने लिखा, “माता-पिता सही नहीं हैं.. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.. स्थिति और जटिल हो जाएगी.. बच्चों पर मानसिक असर पड़ेगा”।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×