Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kanpur Double Murder Case : करोड़ों की प्रॉपर्टी के लालच में प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने मां-बाप का गला काटा

कानपुर के बर्रा इलाके में मंगलवार को एक बुजुर्ग दंपति की उनके घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

03:58 AM Jul 06, 2022 IST | Shera Rajput

कानपुर के बर्रा इलाके में मंगलवार को एक बुजुर्ग दंपति की उनके घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

कानपुर के बर्रा इलाके में मंगलवार को एक बुजुर्ग दंपति की उनके घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
Advertisement
मृतकों की पहचान 52 वर्षीय मुन्ना लाल उत्तम और उनकी 55 वर्षीय पत्नी राजदेवी के रूप में हुई है। मुन्ना लाल एक फील्ड गन फैक्ट्री से सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
घटना के वक्त दंपति का बेटा अनूप उत्तम और बेटी कोमल घर में थे।
आपको बता दे कि जांच में जुटी कानपुर पुलिस ने 10 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया। कानपुर पुलिस का दावा है कि बुजुर्ग दंपती की हत्या उनकी ही बेटी ने की है। वही ,इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपने प्रेमी की मदद ली। कानपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दंपती प्रेमी से उसकी शादी का विरोध कर रहे थे। 
साथ ही पिता के नाम करोड़ों की संपत्ति थी, जिसे बेटी और उसका प्रेमी इसे हथियाना चाहते थे, इसलिए बेटी ने माता-पिता की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि बेटी ने वारदात को अंजाम देने के लिए सोमवार रात को अपने बुजुर्ग माता-पिता और भाई को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। सभी जब बेहोश हो गए तो उसने अपने प्रेमी को बुलाया फिर माता-पिता की गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात के बाद जब प्रेमी चला गया तो उसने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर घर की दूसरी मंजिल पर सो रहा भाई आया तो उसने बताया कि तीन नकाबपोश लोगों ने मां-पिता की हत्या कर दी है।
वही इससे पहले ,अनूप ने दोहरे हत्याकांड के लिए अपने ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2017 में सोनिका से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद वह घर छोड़कर चली गई, तब से दोनों में आपस में बात नहीं हुई है। उनके तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है।
अनूप ने आरोप लगाया कि उनके बड़े साले सुरेंद्र और छोटे बहनोई मयंक लगभग हर दिन उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे।
अनूप के अनुसार, परिवार सोमवार की रात जल्दी सो गया था, लेकिन मंगलवार की तड़के उसकी बहन कोमल ने उसे जगाया और कहा कि उसके माता-पिता की हत्या कर दी गई है।
अनूप ने पुलिस को इसकी सूचना दी। रात 11 बजकर 54 मिनट पर संदिग्ध को घर में घुसते देखा गया। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध तड़के करीब 2.15 बजे मुंह पर सफेद कपड़ा बांधकर घर से निकलता नजर आया।
वह घर से निकलकर संकटमोचन मंदिर की ओर चल दिया।
कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा था कि जांच जारी है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Advertisement
Next Article