गैंगेरेप, शादी, तलाक अब पति कहता है तुम्हें दोस्तों के साथ सोना पड़ेगा..हलाला के बाद मुसलमान बनोगी; दंग कर देगी ये कहानी
Kanpur Halala News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से रूह कंपा देने वाली एक खबर सामने आई है। शहर की रहने वाली एक पीड़िता ने बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर कि तो आरोपियों में से एक के साथ उसकी शादी करवा दी गई। उसके बाद उसे तलाक दे दिया गया। अब पूर्व पति दोस्तों के साथ हलाला करने का दबाव बना रहा है। शहर काजी कहता है कि हलाला करने के बाद तुम मुस्लिम बन जाओगी। फिर निकाह कर सकती हो। पीड़िता ने पुलिस से न्याय के लिए बार-बार गुहार लगाईं है.
Uttar Pradesh Crime News: क्या है पूरा ममला?

पुलिस ने बताया कि पूर्व में मिली शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया था। अब नई शिकायतें मिली हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। यूपी के कानपुर की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। उन्होंने बाबू पुरवा थाना में लिखित शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सामूहिक रेप करने वालों में से एक के साथ उसकी शादी करवा दी गई। फिर तलाक दे दिया गया। उसका पति कहता है कि तुम्हें दोस्तों के साथ संबंध बनाना होगा। उसक साथ जबरदस्ती रेप किया गया। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाने पर की। इसपर बताया कि अब रेप का केस नहीं लिखा जा सकता है क्योंकि तुम्हारा निकाह हो गया है।
Kanpur News Today: काजी भी करना चाहता था हलाला
पीड़िता ने आरोप लगाया कि शहर के काजी ने उस पर हलाला करने का दबाव बनाया। उसका कहना है कि काजी ने उसे समझाया कि हलाला के बाद ही वह “मुसलमान” मानी जाएगी और किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर सकेगी। पीड़िता के अनुसार, 5 नवंबर को उसे जबरन कार में बैठाया गया, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज और फोटो भी मौजूद हैं।
पुलिस का बड़ा खुलासा

पीड़िता का पूर्व पति कथित तौर पर कहता है कि वह अपने दोस्तों के साथ उसका हलाला करवाएगा, जबकि शहर का काजी भी इस पर जोर दे रहा है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पहले थाना हाजा में एक पारिवारिक विवाद के रूप में दर्ज हुआ था। दोनों पक्षों को मीडिएशन सेंटर भेजा गया था, जहां समझौता हो गया। उस समय महिला ने कहा था कि वह अब किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहती। इसके बाद विवेचना पूरी कर अंतिम रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी गई थी। अब महिला द्वारा लगाए गए नए आरोपों की जांच की जा रही है, और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: लाशों से मांस चुराना फिर खाना, मुर्दाघर में ड्यूटी के दौरान लगी आदत; सन्न कर देगी ये आदमखोर की पूरी कहानी

Join Channel