Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kanpur News: BJP नेता को घसीटकर MCD के दफ्तर से बाहर फेंका, जानें पूरा मामला

कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है।भाजपा नेता ने नगर आयुक्त के कक्ष में घुसकर उनसे बदसुलूकी कर दी। इस पर गार्डों ने धक्का देकर निकाल दिया।

04:25 PM Dec 07, 2022 IST | Desk Team

कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है।भाजपा नेता ने नगर आयुक्त के कक्ष में घुसकर उनसे बदसुलूकी कर दी। इस पर गार्डों ने धक्का देकर निकाल दिया।

कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है।भाजपा नेता ने नगर आयुक्त के कक्ष में घुसकर उनसे बदसुलूकी कर दी। इस पर गार्डों ने धक्का देकर निकाल दिया। कक्ष के बाहर भी हंगामा किया तो घसीटते हुए नगर निगम से बाहर कर पुलिस को सौंप दिया। सुबह 10 से 2 बजे के बीच संभव पोर्टल खुलता है। इस बार भी नगर निगम के मीटिंग हॉल में फरियादियों की शिकायतें सुनकर दर्ज की जा रही थीं। सारे अधिकारी हॉल में ही बैठे थे।
Advertisement
BJP के पूर्व पदाधिकारी कपिल गुप्ता भी कक्ष में घुस 
बता दें कि इसी बीच नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन कुछ देर के लिए अपने कक्ष में किसी काम से गए तो फरियादी व भाजपा के पूर्व पदाधिकारी कपिल गुप्ता भी कक्ष में घुस गए। एक कब्जे की शिकायत का निस्तारण कक्ष में ही फौरन करने को कहा। नगर आयुक्त ने कहा कि मीटिंग हॉल में ही चलिए। वहीं आकर निपटारा करता हूं। पोर्टल पर दर्ज भी वहीं होगा। इसकी जानकारी शासन को भी भेजनी होती है। 
नारेबाजी के साथ हंगामा करना शुरू
कपिल गुप्ता कक्ष के बाहर ही बैठ गए और नारेबाजी के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया। केयर टेकर की टीम और गार्डों ने वहां से चले जाने को कहा मगर नहीं माने। आखिरकार हाथ-पैर पकड़कर घसीटते हुए परिसर के बाहर कर दिया। सूचना पर सीओ समेत स्वरूप नगर थाने की पुलिस पहुंची और कपिल को अपने साथ ले गई। वहां 20 मिनट तक पूछताछ के बाद घर भेज दिया।आरक्षण जारी होते ही नेतागीरी चटकाने वाले बढ़ेवार्डों का आरक्षण जारी होते ही नेतागीरी चटकाने वालों की संख्या बढ़ गई है। वे कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे हाईलाइट हों। नगर निगम मुख्यालय से लेकर जोनल कार्यालयों और वार्डों तक में ऐसे नेताओं की संख्या में इजाफा हो गया है।
 नगर आयुक्त से रिपोर्ट मांगी 
कपिल गुप्ता ने मुझसे अतिक्रमण को लेकर मुलाकात की थी। प्रकरण पर कार्रवाई के लिए कहा गया। संज्ञान में आया है कि कपिल गुप्ता से नगर निगम केयर टेकर कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा अभद्रता की गई है। इस मामले की जांच अपर नगर आयुक्त प्रथम को सौंपी गई है। सात दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।
 बदसुलूकी करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया 
कपिल गुप्ता ने नगर आयुक्त के कक्ष में घुसकर उनसे अभद्गरता की। लाख कहने के बाद भी मीटिंग हॉल में नहीं गए। लगता है कि किसी प्री प्लानिंग के साथ आए थे। आखिरकार उन्हें बाहर निकालकर पुलिसको सौंपना पड़ा।सुनील निगम, केयर टेकर नगर निगम भाजपा नेता को यह हरकत शोभा नहीं देती पूरी घटना मेरे सामने हुई। कपिल गुप्ता नगर आयुक्त के कक्ष में उधम काट रहे थे। नगर आयुक्त शालीनता से बात कर रहे थे मगर कपिल बदसुलूकी करके अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। यह हरकत उन्हें शोभा नहीं देती।
Advertisement
Next Article