W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Kantara 2' का धांसू टीजर हुआ रिलीज, गले पर रुद्राक्ष, खून से लथपथ खूंखार रूप में नजर आए Rishab Shetty

ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा 2 का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है. इसी के साथ फिल्म से ऋषभ शेट्टी का भी रौंगटे खड़े कर देने वाला लुक सामने आ गया है.

07:00 AM Nov 19, 2024 IST | Anjali Dahiya

ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा 2 का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है. इसी के साथ फिल्म से ऋषभ शेट्टी का भी रौंगटे खड़े कर देने वाला लुक सामने आ गया है.

 kantara 2  का धांसू टीजर हुआ रिलीज  गले पर रुद्राक्ष  खून से लथपथ खूंखार रूप में नजर आए rishab shetty

ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ साल 2022 में आई थी और ये ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म को मिली सुपर सक्सेस के बाद ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा 2’ की अनाउंसममेंट की थी तब से फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में ऋषभ शेट्टी ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की थी इसके कुछ ही घंटों बाद अब फिल्म का धमाकेदार टीजर भी जारी कर दिया गया है.

‘कांतारा 2’ का धांसू टीजर हुआ रिलीज

‘कांतारा 2’ के टीजर में साल 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ के प्रीक्वल की दुनिया की झलक मिलती है. इसे ‘कांतारा : चैप्टर 1- ए लीजेंड टाइटल दिया गया है. ये टीजर 82 सेकेंड का है जिसकी शुरुआत इन शब्दों से होती है, “वह पल आ गया है,  इसके बाद ब्लैक स्क्रीन पर कुछ जलता हुआ दिखाई देता है और फिर बैकग्राउंड में एक धुंधली इमेज में शिव (ऋषभ शेट्टी) को मशाल लेकर जंगल से गुजरते हुए दिखाया गया है.

जैसे ही वह आग से घिर जाता है, एक आवाज़ सुनाई देती है, “प्रकाश! प्रकाश में सब कुछ दिखाई देता है! लेकिन यह प्रकाश नहीं है! यह एक दर्शन है! एक दृष्टि जो हमें दिखाती है कि कल क्या था, क्या है और क्या होगा! क्या तुम नहीं देख सकते?” अंधेरे के बीच शिव का चेहरा भी दिखाई देता है.  टीज़र से ये भी क्लियर हो गया है कि इस बार कहानी कदंब राजवंश के शासनकाल की होगी.

‘कांतारा 2’ के टीजर से मिली ऋषभ शेटटी के खूंखार लुक की झलक

जैसे ही पूर्णिमा का चंद्रमा एक गुफा पर पड़ता है वैसे ही त्रिशूल लहराता हुआ खून से लथपथ एक शख्स दिखाई देता है. गले में रुद्राक्ष और लंबे, लहराते बालों के साथ ऋषभ शेट्टी का खूंखार लुक दिखाई देता है जो रौंगटे खड़े कर देने वाला है.

कब रिलीज होगी ‘कांतारा 2’

‘कांतारा’ को ऋषभ शेट्टी ने लिखा था और डायरेक्ट भी किया था. 2022 में आई इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्तार भी मिला था. वहीं फिल्म, कंतारा: चैप्टर 1 – ए लीजेंड की रिलीज डेट भी आ गई है. बता दें कि ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को गांधी जयंती के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×