बेहद इंट्रेस्टिंग हैं कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी, एक होने के लिए बेलने पड़े थे इतने पापड़
अपने कॉमेडी और अपने बेबाकी के लिए सबके दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल की है वह वाकई काबिल-ए–तारीफ है।ही कपिल के सफलता के पीछे एक हाथ और हैं और वो हैं उनकी पत्नी गिन्नी का हाथ।
11:14 AM May 27, 2022 IST | Desk Team
अपने कॉमेडी और अपने बेबाकी के लिए सबके दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल की है वह वाकई काबिल-ए–तारीफ है। कपिल आज जिस भी मुकाम पर पहुचें हैं इसके पीछे इनकी मेहनत और इनकी लगन हैं। जो आज इन्हे इतना बड़ा नाम बना दिया जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छाया हुआ हैं। वही कपिल के सफलता के पीछे एक हाथ और हैं और वो हैं उनकी पत्नी गिन्नी का हाथ।
Advertisement
ऐसे शुरू हुआ गिन्नी और कपिल का रिश्ता
साल 2005 में कपिल शर्मा एचएमवी कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे और साथ ही साथ पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट किया करते थे। एक दिन जब कपिल स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने दूसरे कॉलेज गए थे तब इनकी मुलाकात गिन्नी से हुई थी। गिन्नी उस वक्त 19 साल की थी और अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रही थी.ऑडिशन के वक्त कपिल गिन्नी से काफी इम्प्रेस हुए थे। और वही से हुई दोनों की रिश्तों की शुरुआत
गिन्नी ने किया था कपिल को प्रोपोज़
गिन्नी ने सबसे पहले कपिल को प्रपोज किया था. गिन्नी कपिल के नेचर से काफी इम्प्रेस हुई थी। इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। एक दिन कपिल को मुंबई से लॉफ्टर चैलेंज के ऑडिशन के लिए कॉल आया और उन्हे वहां जाना पड़ा.हालांकि उन्हें वहां नाकामयाबी हाथ लगी, जिसके बाद उन्होंने गिन्नी को कॉल करके रिश्ता तोड़ने की बात कही। जिससे सुन गिन्नी काफी हैरान हो गयी थी। वह कपिल उस समय अपनी जॉब और अपने फ्यूचर को लेकर काफी चिंतित भी थे। तब ही कपिल ने दूसरी बार लॉफ्टर चैलेंज के लिए ऑडिशन दिया जिसमे वो सेलेक्ट हो गए.गिन्नी ने उन्हे सबसे पहले इस बात की बधाई दी थी।
काफी संघर्ष के बाद एक हुए दोनों
जब कपिल अपनी जिंदगी में सेटल हो गए तब उनकी मां कपिल का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थी. लेकिन गिन्नी के पापा ने इस रिश्ते के लिए साफ मना कर दिया। जिसके दोनों ही कपल ने सोच लिया था की शायद उनका मिलना किस्मत में था ही नहीं। और फिर दोनों अपने अपने काम में बिजी हो गये। वही फिर कपिल की ज़िंदगी में ढेरो उतार चढ़ाव भी आए। उन्होंने करियर में बहुत मुश्किलों का सामना किया। बावजूद इसके गिन्नी ने कपिल का हाथ थामा और साल 2018 में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। और शादी के एक साक बाद ही गिन्नी ने एक खूबसूरत सी बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम दोनों ने अनायरा रखा हैं। वही कपिल का एक बेटा भी है जिसका नाम त्रिशान है। फिलहाल दोनों ह कपल अपनी शादी-शुदा ज़िंदगी इन्जॉय कर रहे है।
Advertisement