Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कपिल देव ने कहा युवराज सिंह को अच्छी विदाई मिलनी चाहिए थी,अपनी ऑलटाइम 11 में दी जगह

भारतीय क्रिकेट टीम को सबसे पहला वल्र्ड कप दिलाने वाले महान कप्तान कपिल देव ने हाल ही में कहा कि वह दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को भारत की अपनी ऑलटाइम 11 वनडे टीम में जगह देंगे

11:30 AM Jun 12, 2019 IST | Desk Team

भारतीय क्रिकेट टीम को सबसे पहला वल्र्ड कप दिलाने वाले महान कप्तान कपिल देव ने हाल ही में कहा कि वह दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को भारत की अपनी ऑलटाइम 11 वनडे टीम में जगह देंगे

भारतीय क्रिकेट टीम को सबसे पहला वल्र्ड कप दिलाने वाले महान कप्तान कपिल देव ने हाल ही में कहा कि वह दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को भारत की अपनी ऑलटाइम 11 वनडे टीम में जगह देंगे और सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि युवराज सिंह को मैदान पर भी विदाई भी मिलनी चाहिए थी।
Advertisement
 बता दें कि बीते 2 दिन पहले यानि सोमवार के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाडी युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जिसके बाद उन्हें खेल जगत से लेकर बॉलीवुड सितारों ने शुभकामनाएं दी।

युवराज सिंह ने कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज किये अपने नाम 

चंडीगढ़ में साला 1981 में जन्में युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट,304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं। युवराज सिंह ने अपना पहला वनडे साल 2000 में खेला था। वहीं 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था।
टेस्ट मैच में युवराज सिंह ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन बनाए हैं। युवराज सिंह ने अपना लास्ट टेस्ट साल 2012 में खेला था। सीमित ओवरों के क्रिकेट में युवराज सिंह अंतिम बार साल 2017 में नजर आए थे। 
युवराज सिंह ने इसी तरह टी-20 मैचों में कुल 1177 रन बनाए हैं। इसमें उनके  8 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 9 वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं। बता दें कि युवराज सिंह ने साल 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैचे खेले हैं और उसमें 4857 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं युवी ने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं।

कपिल देव ने युवी के लिए बोली यह बात…

कपिल देव ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि युवराज सिंह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। अगर मैं भारत की अपनी ऑलटाइम 11 वनडे टीम बनता हूं तो उसमें युवराज सिंह को जरूर शामिल करूंगा। क्योंकि वह एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। कपिल ने आगे कहा युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी को मैदान पर विदाई जरूर मिलनी चाहिए। 
मैं यह देखना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने शानदार क्रिकेल खेला है। हमें देश में युवराज जैसे लीडर ही चाहिए क्योंकि आने वाली पीढ़ी उन्हें अपना आदर्श मानती हैं और उन्होंने अपने कैरियर में जो भी सफलता हासिल की उसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। 
Advertisement
Next Article