Kapil Sharma: कपिल शर्मा का हुआ टीवी पर धमाकेदार कमबैक, इस शो में आने वाले है नजर
Kapil Sharma: कपिल शर्मा अपनी ग्रैंड घर वापसी कर रहे हैं! इंडिया के कॉमेडी किंग उसी चैनल पर लौट रहे हैं जिसने उन्हें पहली बार नेशनल लाइमलाइट में लाया था, और एक्साइटमेंट अभी से बढ़ रहा है। घर आजा परदेसी, तेरा देश बुलाए रे! 11 लंबे सालों के बाद, यह लेजेंडरी एंटरटेनर टेलीविज़न के सबसे ज़्यादा इंतज़ार किए जाने वाले कमबैक में से एक लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट पर कर रहा है। शो के करीबी सोर्स ने हमें बताया कि कपिल आने वाले एपिसोड में गेस्ट के तौर पर शो में नज़र आएंगे। वह अपनी आने वाली फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 को प्रमोट करने के लिए लाफ्टर शेफ्स की टीम में शामिल होंगे।
Kapil Sharma: कपिल शर्मा का हुआ टीवी पर धमाकेदार कमबैक
Kapil Sharma पहली बार कलर्स टीवी के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से घर-घर में फेमस हुए थे। लोगों की हंसी का कारण बनने वाला उनका यह शो लगातार TRP की रेस में आगे रहता था। लेकिन कुछ मतभेदों के चलते कपिल और चैनल के बीच कड़वाहट बढ़ गई, जिसके बाद शो अचानक ऑफ-एयर हो गया और कपिल ने इस नेटवर्क से दूरी बना ली। अब 11 साल बाद कपिल शर्मा ने अपने पुराने घर यानी कलर्स टीवी की ओर फिर से कदम बढ़ा दिए हैं। यह वापसी उनके करियर का एक नया और दिलचस्प मोड़ मानी जा रही है।
कपिल शर्मा जल्द ही कलर्स टीवी के शो लाफ्टर शेफ 3 में नज़र आएंगे। यह शो खाना, कॉमेडी और धमाचौकड़ी का अनोखा मिश्रण है, और दर्शकों को इसमें नए अंदाज़ में कपिल की मस्ती देखने को मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि कपिल के साथ इस शो में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी नजर आएंगे।
यह तिकड़ी, जिसने कभी कॉमेडी की दुनिया में धूम मचा दी थी, कई साल बाद फिर एक साथ स्क्रीन शेयर करेगी। माना जा रहा है कि इन तीनों की जबरदस्त केमिस्ट्री शो में हंसी का तूफान ला देगी।
लाफ्टर शेफ़्स सीज़न 3 में लगेगा कपिल का तड़का
आने वाले एपिसोड में, दर्शक उम्मीद कर सकते हैं कि Kapil Sharma लंबे समय से इंतज़ार किए जा रहे पंचलाइन और मज़ेदार धमाल की दावत देंगे, जिसे फैंस टेलीविज़न पर वापस देखने के लिए तरस रहे थे। लाफ्टर शेफ़्स सीज़न 3 में शेफ़ हरपाल सिंह सोखी, भारती सिंह, देबिन्ना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, एल्विश यादव, ईशा मालवीय, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, एली गोनी और जन्नत ज़ुबैर हैं।
जल्द आ रही है ‘किस किसको प्यार करूं 2’
Kapil Sharma की अपकमिंग फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 12 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में उनके साथ त्रिधा चौधरी, आयशा खान हीरा वरीना और पारूल गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की खासियत यह भी है कि इसमें दिवंगत अभिनेता असरानी का अंतिम काम भी देखने को मिलेगा. कपिल की यह फिल्म दर्शकों का कितना दिल जीत पाती है, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल कपिल की कलर्स पर वापसी ने फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।