For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कपिल शर्मा ने फिर उड़ाया PM Modi का मजाक, अब छोले-कुलचे वालों को लेकर कही ये बात

भारत के बड़े कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्टिंग से सभी को हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं।

05:32 PM Jan 10, 2022 IST | Desk Team

भारत के बड़े कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्टिंग से सभी को हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं।

कपिल शर्मा ने फिर उड़ाया pm modi का मजाक  अब छोले कुलचे वालों को लेकर कही ये बात
भारत के बड़े कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्टिंग से सभी को हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं। मगर कपिल शर्मा के लिए इतना ही काफी नहीं है। वो अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के साथ भी मशहूर हैं। कपिल के नए शो Kapil Sharma I’m Not Done Yet का ट्रेलर रिलीज हो चुका है इसमें वो पीएम मोदी पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
कपिल शर्मा वैसे पहले भी पीएम मोदी को लेकर किए गए एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आए थे। अब एक्टर अपनी इस स्टैंडअप कॉमेडी में उस बात का जिक्र करते नजर आए। कपिल ने कहा कि- ”अमृतसर में तीन चीजें बहुत मशहूर हैं। पहला बाघा बॉर्डर, दूसरा गोल्डन टैंपल और तीसरा इन दोनों के बीच में खड़े छोले-कुलचे वाले।
उन्हें हमेशा इस बात का डर रहता है कि कहीं कोई रात के 8 बजे आकर उनके छोले-कुलचे ना बंद कर दे। आकर कहे मित्रों…” अब कपिल इतना ही कहते हैं कि ऑडियंस भी इशारा समझ जाती है और तालियां बजाने लगती है। कपिल इस दौरान पीएम मोदी की आवाज भी कॉपी करते नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा के इस नए शो का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। ट्रेलर में कपिल शर्मा ने अपने कई सारे राज खोले हैं। ऑडियंस में द कपिल शर्मा शो की टीम और कपिल की फैमिली भी नजर आ रही है। कपिल शर्मा से हमेशा फैंस को काफी उम्मीदें रहती हैं और अब कपिल के इस वीडियो को लेकर भी फैंस के बीच उत्सुकता देखने को मिल रही है। कपिल गिन्नी संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बात कर रहे हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×