Kapil Sharma के कैफे पर फिर हमला, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, जानें पूरा मामला
कनाडा के सरे (Surrey) शहर में स्थित मशहूर कॉमेडियन और एक्टर Kapil Sharma के कैफे "Caps Cafe" पर एक बार फिर से फायरिंग हुई है। यह हमला रात के समय हुआ, और इसकी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर गोलियां चलाईं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फायरिंग की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा गया है, ' जय श्री राम। सत श्री अकाल। राम राम भाइयों को। आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे, सरे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं।'
Kapil Sharma को दी धमकी
गोल्डी ढिल्लों नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से किए गए इस पोस्ट में आगे लिखा गया कि उन्होंने कपिल शर्मा को कॉल की थी, लेकिन उन्होंने कॉल की 'रिंग' नहीं सुनी या अनदेखा कर दिया। इसलिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। वहीं पोस्ट में सीधा धमकी देते हुए कहा गया, “अगर अब भी रिंग नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में होगी।” यह बयान सीधा कपिल शर्मा को चेतावनी देता है कि अगर उन्होंने संपर्क नहीं किया, तो मुंबई में उन पर अगला हमला हो सकता है।
मुंबई पुलिस जांच में जुटी
इस धमकी भरे पोस्ट और फायरिंग की घटना के बाद मुंबई पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस द्वारा इस सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह पोस्ट वाकई गोल्डी ढिल्लों ने ही किया है या नहीं।
पहले भी हो चुका है हमला
यह पहली बार नहीं है जब Kapil Sharma के कैफे को निशाना बनाया गया हो। कुछ समय पहले भी उनके कैफे पर फायरिंग की घटना हो चुकी है। अब दोबारा हमला होने से यह साफ हो गया है कि कपिल शर्मा को किसी गैंग की ओर से गंभीर खतरा है।
हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा संगठन ने ली थी
Kapil Sharma के ‘कैप्स कैफे’ पर इससे पहले भी फायरिंग की घटना हो चुकी है। यह हमला 9 जुलाई को देर रात करीब 1:30 बजे हुआ था। उस समय भी कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं थीं। इस फायरिंग में सौभाग्य से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ था। हालांकि, इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी। हमलावरों ने उस समय भी घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
9 जुलाई को हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के सदस्य और भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। उसने दावा किया था कि यह हमला उसी की ओर से कराया गया था। इस हमले के बाद ‘कैप्स कैफे’ को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि, सिर्फ 10 दिनों में कैफे को फिर से शुरू कर दिया गया था और सामान्य रूप से संचालन होने लगा था।
Karan Aujla: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नाम Yo Yo Honey Singh और Karan Aujla इन दिनों तगड़े विवादों में घिर गए हैं। दोनों सिंगर्स के खिलाफ पंजाब राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इन पर आरोप है कि उनके गानों में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
किन गानों पर है बवाल?
इस पूरे मामले की शुरुआत हुई करण औजला के गाने ‘MF गबरू’ से, जो हाल ही में रिलीज हुआ और महज 6 दिन में 34 मिलियन व्यूज भी पार कर चुका है। लेकिन इसी गाने के कुछ बोलों को लेकर बवाल मच गया है। आरोप है कि इस गाने में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है जो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती है।