शो के नए सीजन के लिए कपिल शर्मा ने बदला अपना लुक, पत्नी गिन्नी चतरथ ने दिया नया अवतार
छोटे परदे के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल जल्द ही’द कपिल शर्मा’शो लेकर परदे पर वापसी करने वाले हैं।इस सीजन में एक और चीज नया देखने को मिलने वाला हैं और वो कपिल शर्मा का ये नया लुक। जो सोशल मीडिया पर वायरल होते के साथ ही फैंस जमकर कमेंट करना शुरू कर दिए हैं।
01:17 PM Aug 22, 2022 IST | Desk Team
छोटे परदे के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल कॉमेडियन जल्द ही सोनी का मशहूर रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा’ शो लेकर परदे पर वापसी करने वाले हैं। लगभग दो महीने के अंतराल के बाद कपिल एक बार फिर से अपनी पूरी टीम के साथ लोगों के चेहरे पर हसी लाने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसी के साथ इस सीजन में एक और चीज नया देखने को मिलने वाला हैं और वो कपिल शर्मा का ये नया लुक। जो सोशल मीडिया पर वायरल होते के साथ ही फैंस जमकर कमेंट करना शुरू कर दिए हैं।
Advertisement

कपिल शर्मा अपने नए लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के लिए कॉमेडियन को उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने स्टाइल किया है। शूट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कपिल लिखते हैं, “नया सीजन, नया लुक #TKSS #COMINGSOON ।” हालांकि उन्होंने शो की रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया हैं।
वही अब कपिल का ये लुक वायरल होते के साथ ही फैंस अब इस पर जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स कपिल के लुक की तारीफ कर रहे हैं। तो कई कॉमेडियन को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। वही एक यूजर ने लिखा – क्या ये कपिल शर्मा हैं? तो वही एक यूजर ने लिखा – “अभिषेक बच्चन ‘द कपिल शर्मा शो’ की कमान क्यों संभाल रहे हैं?” तो वही एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया की- भाई अब तो शादी हो अब क्या फायदा,फ्लिर्टिंग गुरु।

Advertisement


वही कपिल का हाल ही में के रैंप वाक का वीडियो भी खूब वायरल हुआ हैं।

जिसमे कॉमेडियन भीड़ के बीच रैम्प पर चलते हुए पहले तो कपिल बिल्कुल एक मॉडल की तरह वॉक करते आते है लेकिन लास्ट में लड़कियों की तरह पीछे छुककर पोज देने लगते है और अपनी जैकेट को भी एक साइड से नीचे कर देते है जिसके बाद वह खुद तेज से हंसने लगते हैं।