Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कपिल शर्मा को विदेशी जमीन पर मिला जबरा फैन, कॉमेडियन की अंग्रेजी सुन हैरान रह गए लोग

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। कपिल शर्मा का यह वीडियो उस वक्त है जब वह कनाडा में ट्रैवेल कर रहे थे। यह वीडियो कनाडा के वैंकूवर हवाई अड्डे का है। यहां उन्हें अपना डाई हार्ट फैन मिल गया।

04:00 PM Jun 25, 2022 IST | Desk Team

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। कपिल शर्मा का यह वीडियो उस वक्त है जब वह कनाडा में ट्रैवेल कर रहे थे। यह वीडियो कनाडा के वैंकूवर हवाई अड्डे का है। यहां उन्हें अपना डाई हार्ट फैन मिल गया।

टीवी जगत मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की फैन फॉलोइंग किसी से
छुपी नहीं है। देश और दुनिया में कपिल के चाहने वालों की कमी नहीं है। कॉमेडियन के
शोज को केवल भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी खूब पसंद किया जाता है और इस बात
का सबूत समय समय पर देखने को मिलता रहता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला। कपिल
और उनके जबरा फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement

अपने जबरा फैन से मिले कपिल

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। कपिल शर्मा का यह
वीडियो उस वक्त है जब वह कनाडा में ट्रैवेल कर रहे थे। यह वीडियो कनाडा के वैंकूवर
हवाई अड्डे का है। यहां उन्हें अपना डाई हार्ट फैन मिल गया। जिसे हिन्दी भी बोलनी
नहीं आती थी लेकिन वो कपिल के शो को बहुत पसंद करता था। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि
एयरपोर्ट का ही एक स्टाफ था।

विदेशी फैन से मिलकर खुश हुए कपिल शर्मा

कपिल ने जो क्लिप शेयर किया है उसकी शुरुआत में ही कॉमेडियन अपने फैन से पूछते
है कि
आप मुझे और मेरे शो को कैसे जानते हैं?” इसपर उनका जबरा फैन ने जवाब देते हुए कहता है,  मैं YouTube पर आपका शो देखता हूं” तो कपिल ने जवाब
दिया
, “ओह, सच में?” फिर पूछे जाने पर कि क्या वो हिंदी जानते हैं, इसपर कपिल के फैन ने जवाब दिया कि कभी-कभी वो अनुवाद भी देखते हैं। उन्होंने
यह भी कहा
, “मैं अभी बाहर था। सुना कि कपिल शर्मा आ रहे
हैं। तो मैं आपको देखने के लिए दौड़ता हुआ अंदर आया।”

कपिल शर्मा ने फैन को कहा थैंक्यू

वही वीडियो में आगे कपिल अपने फैन को कहते है कि “धन्यवाद, मेरे दोस्त, तुमने मेरा दिन
बना दिया। धन्यवाद। ढेर सारा प्यार।” विदेशी जमीन पर मिले इस प्यार से
कॉमेडियन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं वीडियो के आखिर में कपिल शर्मा मुस्कुराते
हुए दिखे। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“बस एहसास हुआ, खुशी अपने आप में एक भाषा है।

वीडियो पर सेलेब्स ने किया रिएक्ट

वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो पर भर-भरकर कॉमेंट कर रहे हैं। फैंस के
साथ-साथ सेलेब्स भी वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
मिलिंद गडकर ने लिखा, “हाँ कपिल।” मीका सिंह ने लिखा, “ऑल द बेस्ट भाजी।” अर्जुन रामपाल ने लिखा, “बहुत प्यारे पाजी, सुपर शो हो।” माही
विज ने कहा
, ‘मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो जिंदगी में
अकेले होते हैं
, बच्चे विदेश में सेटल होते हैं, उन्हें खुशी मिलती है कपिल शर्मा का शो देखकर।

Advertisement
Next Article