kapil sharma की इस हरकत से उड़े वाइफ Ginni के होश, दीवाली पार्टी से सामने आया Comedian का ये वीडियो
कपिल शर्मा का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा भी अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ दिवाली पार्टी में पहुंचे, जहां उन्होंने सरेआम अचानक से अपनी वाइफ के गाल पर किस कर दिया।
कपिल शर्मा की फैन
फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है कॉमेडियन का हर अंदाज ही उनके चाहने वालों
को पसंद आता है। कपिल भी अपने फैंस को हंसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं, उनकी
कॉमिक टाइमिंग को तो हर कोई दीवाना है। वहीं सोशल मीडिया पर कपिल का एक वीडियो खूब
देखा जा रहा है जिसमें वो अपनी वाइफ गिन्नी के साथ सरेआम रोमांटिक होते दिख रहे
हैं।
दरअसल, हाल ही कपिल
शर्मा अपनी खूबसूरत वाइफ गिन्नी चतरथ के साथ कृष्ण कुमार की दीवाली पार्टी में पहुंचे थे। जहां से इस
क्यूट कपल ने पैपराजी के कैमरों के सामने खूब हंसते-मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक
करवाई। जहां से कपिल और गिन्नी का एक छोटा-सा रोमांटिक वीडियो एक पैपराजी अकाउंट
से इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
सामने आए वीडियो में कपिल और गिन्नी दोनों पैपराजी को पोज देते दिख रहे है तभी
अचानक कपिल अपनी वाइफ गिन्नी के गालों पर
किस कर देते है जिससे गिन्नी भी सरप्राइज हो जाती है और शरमाते हुए हंसने लगती
हैं। तभी पैपराजी उन्हें देखकर वन्स मोर कहने लगते है जिस पर कपिल भी शरमा जाते है और पार्टी के
अंदर चले जाते हैं।
दीवाली पार्टी में कपिल और गिन्नी दोनों क्रीम कलर के मैंचिग आउटफिट्स में नजर
आए। जहां कॉमेंडियन ने क्रीम कुर्ता और पायजामा पहन रखा था। वहीं गिन्नी ने क्रीम
कलर का सिल्क सूट पहना था जिसके साथ उन्होंने मल्टी कलर का दुपट्टा लिया था जो
उनके लुक काफी स्टाइलिश बना रहा था।
वहीं अपने चहीते कॉमेडियन कपिल शर्मा का ये अंदाज उनके फैंस और चाहने वालों को
खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स एक के बाद एक मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे
हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शर्मा जी शरमा गए’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘परफेक्ट कपल’। एक अन्य ने लिखा, ‘घर जाने का भी
इंतजार नहीं हो रहा पाजी’।