For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kapil Sharma Show Season 3: क्या खत्म हो रहा है कॉमेडी का जादू? रेटिंग्स में गिरावट ने खड़े किए सवाल

06:25 PM Jul 10, 2025 IST | Arpita Singh
kapil sharma show season 3  क्या खत्म हो रहा है कॉमेडी का जादू  रेटिंग्स में गिरावट ने खड़े किए सवाल

कपिल शर्मा का नाम आते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। बीते एक दशक में उन्होंने भारतीय कॉमेडी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से लेकर द कपिल शर्मा शो और अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो तक, कपिल ने लाखों दिलों को जीता है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनके शो का जादू थोड़ा फीका पड़ने लगा है। हाल ही में शुरू हुआ कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन, जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है, व्यूअरशिप के मामले में पिछड़े सीजन से काफी पीछे है। पहले हफ्ते में ही जो संकेत मिले हैं, वो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि दर्शक अब इस फॉर्मेट से थोड़ा बोर हो चुके हैं। तो आइए, जानते हैं आखिर कपिल शर्मा के इस नए शो को क्या हुआ है? क्यों इसकी लोकप्रियता में आई है भारी गिरावट?

तीसरे सीजन की दमदार शुरुआत… लेकिन जल्द ही घटा जोश

कपिल शर्मा का तीसरा सीजन The Great Indian Kapil Show नाम से नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुआ। इसकी खास बात ये रही कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आया, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि अब शो को ग्लोबल ऑडियंस मिलेगी। शो के पहले एपिसोड में सलमान खान जैसे सुपरस्टार ने शिरकत की। सलमान और कपिल की हंसी-मजाक वाली केमिस्ट्री ने दर्शकों को हंसाया भी। शो को अच्छी शुरुआत जरूर मिली लेकिन ये सिर्फ कुछ ही समय तक चला। नेटफ्लिक्स ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पहले एपिसोड को 1.6 मिलियन व्यूज़ मिले। यह आंकड़ा देखने में ठीक लग सकता है, लेकिन जब इसकी तुलना पिछले सीजनों से की गई, तो तस्वीर साफ हो गई।

पहले और दूसरे सीजन से तुलना में तीसरा सीजन फेल

  • कपिल के शो के पहले सीजन में ओपनिंग एपिसोड में रणबीर कपूर आए थे और उस एपिसोड को मिले थे 2.4 मिलियन व्यूज़।
  • दूसरे सीजन की ओपनिंग में आलिया भट्ट आई थीं और उस एपिसोड को मिले थे 1.2 मिलियन व्यूज़।
  • जबकि तीसरे सीजन में सलमान खान जैसा बड़ा नाम होने के बावजूद सिर्फ 1.6 मिलियन व्यूज़ आए। इन आंकड़ों से साफ है कि दर्शकों की दिलचस्पी अब इस शो में पहले जैसी नहीं रही।

दूसरे और तीसरे एपिसोड की हालत और खराब

शो के दूसरे एपिसोड में ‘मेट्रो इन दिनों’ की कास्ट आई थी। इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर जैसे स्टार्स थे। बावजूद इसके एपिसोड की व्यूअरशिप और गिर गई। नेटफ्लिक्स के अनुसार, दूसरे हफ्ते में शो को कुल 2 मिलियन व्यूज़ मिले। लेकिन यह आंकड़ा दो एपिसोड को जोड़कर है। इसका मतलब है कि अगर दोनों एपिसोड के व्यूज़ को अलग-अलग गिना जाए, तो यह आंकड़ा और भी कम निकल सकता है। तीसरे हफ्ते की बात करें तो तीनों एपिसोड मिलाकर सिर्फ 1.2 मिलियन व्यूज़ मिले। यानी दर्शकों की रुचि लगातार कम होती जा रही है।

आखिर क्यों नहीं जुड़ पा रहा दर्शक?

अब सवाल ये है कि आखिर कपिल शर्मा का शो जो पहले नंबर वन होता था, वो अब दर्शकों को क्यों नहीं पसंद आ रहा? इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं

  1. रिपिटेटिव कंटेंट

दर्शकों को लगने लगा है कि जोक रिपीट हो रहे हैं। वही पुराने कैरेक्टर्स, वही पंचलाइन, वही एक्सप्रेशन्स – अब नया कुछ देखने को नहीं मिल रहा।

  1. लॉन्ग गैप का असर

शो और दर्शकों के बीच लंबा ब्रेक आया। इतने लंबे गैप में लोगों की प्राथमिकताएं बदल गईं। अब ओटीटी पर ढेरों विकल्प हैं – कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक।

  1. नेटफ्लिक्स फॉर्मेट थोड़ा अलग

टीवी पर शो हर हफ्ते फिक्स टाइम पर आता था। अब नेटफ्लिक्स पर आने से उसकी एक विशेषता कम हो गई — पारिवारिक साथ बैठकर देखने का अनुभव।

  1. ओवरएक्सपोजर

कपिल शर्मा अब हर जगह दिखने लगे हैं – शो, लाइव इवेंट्स, रियलिटी शोज़, सोशल मीडिया। इस ओवरएक्सपोजर ने भी शायद दर्शकों की एक्साइटमेंट को कम कर दिया है।

क्या शो को रिवैंप करने की ज़रूरत है?

ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या कपिल शर्मा को अब शो की स्क्रिप्ट, फॉर्मेट और टीम में बदलाव करना चाहिए? शायद हां। कुछ नए चेहरे, नए सेगमेंट, और अलग कॉन्सेप्ट लाकर शो को फिर से लोगों की पहली पसंद बनाया जा सकता है। दर्शक अब स्मार्ट हो चुके हैं, और कंटेंट में नयापन चाहते हैं।

सोशल मीडिया पर कैसा रहा रिस्पॉन्स?

सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन्स देखने को मिले हैं। कुछ लोगों को सलमान वाला एपिसोड पसंद आया, लेकिन अधिकांश ने कहा कि शो में अब वो मज़ा नहीं रहा।

ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा –

“कपिल शर्मा शो को अब फॉर्मेट चेंज करना चाहिए, वरना लोग इससे पूरी तरह बोर हो जाएंगे।”

वहीं एक अन्य ने लिखा –

“ओटीटी पर कॉमेडी की उम्मीदें ज़्यादा होती हैं, लेकिन यहां पंचलाइन कमजोर लगती है।

कपिल शर्मा के पास अब भी मौका है!

हालांकि, गिरती रेटिंग के बावजूद कपिल शर्मा एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं। उन्होंने पहले भी कई बार अपने शो को पटरी पर लाया है और ये भी मुमकिन है कि आने वाले एपिसोड्स में कुछ नया दिखाकर वो फिर से दर्शकों का दिल जीत लें।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कपिल और उनकी टीम इस गिरती TRP का क्या समाधान निकालते हैं।

कपिल शर्मा का तीसरा सीजन जितनी उम्मीद से लॉन्च हुआ था, फिलहाल वैसा असर नहीं छोड़ पाया है। दर्शक अब नएपन की तलाश में हैं और ओटीटी पर उनके पास बहुत से विकल्प हैं। अगर शो को अपनी पुरानी चमक वापस लानी है, तो कंटेंट में नयापन और प्रेज़ेंटेशन में  बदलाव ज़रूरी है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×