टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Kapil Sharma Wife Business : बाल बेचकर कमा रहीं करोड़ों,कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी का बड़ा बिजनेस, जानें कैसे बनीं बिजनेस क्वीन

03:19 PM Dec 04, 2025 IST | Sneha Rai
Kapil Sharma wife business- Source : Social Media

Kapil Sharma wife business : टीवी की दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जो सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं रहते, बल्कि अपनी दूसरी लाइन में भी कमाल कर दिखाते हैं। ऐसा ही एक नाम है Kapil Sharma  शो में कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती का। हालांकि शो में वह एक मज़ेदार, तुनकमिज़ाज और घरेलू किरदार निभाती रही हैं,

Advertisement

लेकिन असल जिंदगी में वह एक स्मार्ट बिजनेसवुमन भी हैं। आज वह एक ऐसे बिजनेस से करोड़ों रुपये कमा रही हैं, जिसके बारे में जानकर बहुत से लोग हैरान रह जाते हैं और यह बिजनेस है ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन का। जी हाँ! सुमोना बालों का व्यापार करती हैं और उनका यह बिजनेस इंटरनेशनल मार्केट में भी काफी बड़ा नाम बन चुका है। आइए जानते हैं कैसे टीवी की यह पॉपुलर एक्ट्रेस करोड़ों में कमाई कर रही हैं।

बालों का बिजनेस भारत से विदेशों तक डिमांड

Kapil Sharma wife business- Source : Social Media

ह्यूमन हेयर बिजनेस दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते उद्योगों में से एक है। भारत में मंदिरों में दान किए गए बाल, नैचुरल हेयर कटिंग और हेयर एक्सटेंशन की भारी डिमांड ने इस इंडस्ट्री को करोड़ों का उद्योग बना दिया है। सुमोना चक्रवर्ती ने इस इंडस्ट्री को पहचानते हुए अपने ब्रांड की शुरुआत की, जो आज विदेशों में भी सप्लाई करता है। हेयर एक्सटेंशन, विग्स, लैशेज़ और कलर ट्रीटमेंट के लिए असली बालों की बड़ी मांग होती है। खासकर अमेरिका, यूरोप और गल्फ देशों में भारतीय बाल सबसे प्रीमियम क्वालिटी माने जाते हैं। इसी कारण इस बिजनेस में बेहद मोटा मुनाफ़ा मिलता है।

Sumona Chakravarti hair business : कपिल शर्मा शो से मिली पहचान, बिजनेस ने दिया स्थिर करियर

Kapil Sharma wife business- Source : Social Media

कपिल शर्मा शो ने सुमोना को देशभर में बड़ी पहचान दिलाई, लेकिन एक एक्टर का करियर हमेशा उतार-चढ़ाव से गुजरता है। इसलिए सुमोना ने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में कदम रखा और आज उनका यह फैसला बेहद सही साबित हुआ है। उनके ब्रांड का टर्नओवर हर साल कई करोड़ में पहुंच चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके बिजनेस की सालाना ग्रोथ 40% से ज्यादा है, जो टीवी सेलिब्रिटी बिजनेस में एक मजबूत आंकड़ा माना जाता है। उनकी कंपनी न सिर्फ भारत बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी बड़े पैमाने पर हेयर एक्सटेंशन सप्लाई करती है।

कैसे शुरू हुआ यह बिजनेस?

सुमोना इस बिजनेस में तब आईं जब उन्होंने देखा कि विदेशों में इंडियन ह्यूमन हेयर के लिए प्रीमियम मार्केट मौजूद है। वहीं भारत में कच्चे माल (बाल) की उपलब्धता काफी आसान है इससे इंडस्ट्री में एंट्री लेना और प्रॉफिट कमाना दोनों आसान हो जाता है। उन्होंने इस गैप को पहचाना और एक टेक्निकल टीम के साथ प्रोसेसिंग यूनिट और पैकेजिंग ब्रांड शुरू किया। वह खुद क्वालिटी कंट्रोल से लेकर मार्केटिंग तक हर स्टेप पर नजर रखती हैं। यही वजह है कि उनका ब्रांड भरोसेमंद नाम बन गया है।

सिर्फ बिजनेस नहीं, महिलाओं के लिए रोजगार भी

Kapil Sharma wife business- Source : Social Media

सुमोना ने इस बिजनेस के जरिए कई स्थानीय महिलाओं को रोजगार भी दिया है। प्रोसेसिंग यूनिट्स में महिलाएं हेयर सॉर्टिंग, क्लीनिंग, पैकेजिंग और लैश एक्सटेंशन तैयार करने में अहम भूमिका निभाती हैं। एक तरह से उनका बिजनेस महिलाओं के लिए रोज़गार का मजबूत साधन भी बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर कम ही चर्चा, लेकिन कमाई भारी

Kapil Sharma wife business- Source : Social Media

दिलचस्प बात यह है कि सुमोना अपने बिजनेस को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादा चर्चा नहीं करतीं। वह इसे अपनी पर्सनल लाइफ से अलग रखती हैं, लेकिन उनके क्लाइंट्स में कई सलून, ब्यूटी ब्रांड्स और इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट शामिल हैं। उनकी कमाई करोड़ों में होने के बावजूद वे लाइमलाइट से दूर शांत और सिम्पल लाइफ ही जीना पसंद करती हैं।

Kapil Sharma  की ऑनस्क्रीन बीवी भले ही स्क्रीन पर घरेलू कलाकार के रूप में दिखती हों, लेकिन असल जिंदगी में वह एक सफल और अमीर बिजनेसवुमन हैं। हेयर एक्सटेंशन और विग्स के बिजनेस से उनकी सालाना कमाई करोड़ों में पहुंच चुकी है। अभिनय और व्यवसाय दोनों में उनका संतुलन उन्हें टीवी इंडस्ट्री की सबसे सफल सेलिब्रिटीज़ में शामिल करता है।

Also Read : Box Office Collection: ‘तेरे इश्क में’ ने फिर बजाया डंका, ‘गुस्ताख इश्क’ रही पीछे, जानें ‘जूटोपिया 2’ समेत बाकी फिल्मों की कमाई की रिपोर्ट

 

Advertisement
Next Article