Kapil Sharma पर भड़की Maharashtra Navnirman Sena, सरे आम दे डाली धमकीबोलें - दुबारा बॉम्बे बोला तो....
Kapil Sharma : देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। ये बहस 'बॉम्बे बनाम मुंबई' की है। शो में बॉलीवुड सेलेब्स और मेहमानों द्वारा 'मुंबई' को 'बॉम्बे' कहे जाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने कड़ी आपत्ति जताई है। एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कपिल शर्मा को सार्वजनिक तौर पर चेतावनी दी है कि वह अपने शो में अब 'बॉम्बे' शब्द का इस्तेमाल बंद करें।

Kapil Sharma Show पर फिर हुई Controversy
दरअसल, मामला तब गरमाया जब Kapil Sharma के शो के एक एपिसोड की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस एपिसोड में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम और शिल्पा-शमिता शेट्टी के साथ नजर आईं। बातों-बातों में हुमा ने जब अपने मुंबई आने की कहानी सुनाते हुए शहर को 'बॉम्बे' कहा, तो एमएनएस को यह बात नागवार गुजरी।
Ameya Khopkar का बयान
Ameya Khopkar ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस क्लिप को पोस्ट करते हुए लिखा, ''मुंबई का नाम बदले हुए 30 साल हो चुके हैं, फिर भी फिल्मी सितारे, एंकर और यहां तक कि सांसद भी अब तक बॉम्बे बोलते हैं, जो मंजूर नहीं किया जा सकता।''
खोपकर ने आगे अपने पोस्ट में याद दिलाया कि 1995 में महाराष्ट्र सरकार और 1996 में केंद्र सरकार ने बॉम्बे का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर मुंबई कर दिया था।

उन्होंने कहा, "मुंबई केवल एक नाम नहीं है, बल्कि शहर की पहचान, उसकी संस्कृति और गर्व से जुड़ा हुआ है। चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों के नाम भी बदले गए और वहां के लोग इस बात को गंभीरता से लेते हैं, तो फिर मुंबई को बार-बार 'बॉम्बे' क्यों कहा जा रहा है?"
Ameya Khopkar ने अपने पोस्ट में साफ तौर पर कहा कि वो कपिल शर्मा और उनकी टीम से अपील भी कर रहे हैं और चेतावनी भी दे रहे हैं कि वे इस गलती को न दोहराएं।
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे कपिल के इस शो में अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं।
--आईएएनएस
Also Read : ‘Saiyaara’ OTT release: सैयारा की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार हुआ ख़त्म, इस दिन होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?