कैफे पर हुई फायरिंग के बाद पहली बार Kapil Sharma का रिएक्शन आया सामने
Kapil Sharma: स्टैंडअप कॉमेडियन Kapil Sharma ने पत्नी गिन्नी चतरथ संग मिलकर कनाडा में 'कैप्स कैफे' खोला था, लेकिन कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग की गई। इस खबर ने सबको शॉक कर दिया था। गोलीबारी की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है. जानकारी के मुताबिक, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना के बाद कैफे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। वही अब कैफे पर हुई फायरिंग को लेकर कपिल का पहली बार रिएक्शन आया सामने है।
कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट, कप्स कैफ़े, गोलीबारी की घटना के बाद फिर से खुल गया है। खुशी की बात यह है कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अपना समर्थन दिखाने के लिए कैफ़े का विशेष दौरा किया, जिससे कपिल बेहद प्रभावित हुए। इस संवेदनशील घटना के बाद, कपिल शर्मा ने कुछ दिनों तक चुप्पी बनाए रखी थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कनाडा की सरे पुलिस ऑफिसर्स और मेयर ब्रेंडा लॉक उनके कैफे में आते हुए, वहां खाना खाते और स्टाफ से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
Kapil Sharma का पहली बार रिएक्शन आया सामने
कपिल ने ये वीडियो शेयर करते हुए पहली बार हमले पर रिएक्ट किया है। वीडियो के साथ कपिल ने लिखा, 'मेयर ब्रेंडा लॉक, @surreypoliceservice और @thekapscafe_ पर अपना प्यार और सपोर्ट दिखाने आए सभी ऑफिसर्स का दिल से धन्यवाद. हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं हम इस सहयोग और सपोर्ट के लिए आभारी हैं.' उन्होंने इस पोस्ट के साथ #peaceoverviolence (हिंसा के बदले शांति), #love, #smiles और #beautifulbritishcolumbia जैसे हैशटैग भी जोड़े, जो उनके पॉजिटिव मैसेज को और मजबूत बनाते हैं। 'कप्स कैफे' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस मौके की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं। पोस्ट में लिखा गया, 'हमें @themayorofsurrey, @surreypoliceservice के सदस्यों और अन्य सम्मानित अधिकारियों का हमारे कैफे पर आना एक बहुत बड़ा सम्मान लगा। आपकी मौजूदगी और सपोर्ट हमारे लिए और हमारे पूरे समुदाय के लिए बेहद मायने रखता है. समय निकालकर यहां आने के लिए धन्यवाद.'

10 जुलाई को हुई थी घटना
कॉमेडियन Kapil Sharma और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में एक कैफे खोला। इसके कुछ ही दिन बाद इस पर हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक 10 जुलाई को, सरे स्थित 'कैप्स कैफे' के बाहर सुबह 1:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) कई गोलियां चलीं। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के समय कुछ कर्मचारी रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद थे। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।

हमलावरों चलाई थी 9 राउंड गोलियां
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने कम से कम 9 गोलियां चलाई। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकत है कि एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफे की खिड़की पर गोलियां चला रहा है।

कनाडा में कहां Kapil Sharma का कैफे
दरअसल कपिल शर्मा पहले ऐसे इंडियन सेलेब्स नहीं हैं, जिन्होंने देश के बाहर विदेश में कैफे या रेस्त्रां खोला है। इससे पहले भी कई सेलेब्स ऐसा कर चुके हैं। गौर किया जाए कपिल के कानाडा स्थिति इस कैफे की लोकेशन के बारे में तो ये ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में मौजूद है, जिसको कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी के साथ मिलकर खोला है।
View this post on Instagram
इस फिल्म में नजर आएंगे कपिल शर्मा
वर्क फ्रंट पर कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2015 में आई किस कि को प्यार करूं का सीक्वल है. ओरिजनल फिल्म को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में कपिल शर्मा को कई सारे रिलेशनशिप के बीच फंसा हुआ पाया गया था। अब सीक्वल फिल्म को Anukalp Goswami डायरेक्ट कर रहे हैं।
Also Read: ‘Son of Sardar 2’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?